नई दिल्ली: भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए सोमवार को यहां महिला टी20 एशिया कप में थाईलैंड को 15.1 ओवरों में 37 रन पर ढेर कर दिया. थाईलैंड के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टी20 क्रिकेट में थाइलैंड का सबसे न्यूनतम स्कोर


इससे पहले थाईलैंड की महिला टीम टी20 क्रिकेट में कभी 37 रन पर ऑलआउट नहीं हुई थी. भारतीय महिला टीम ने एशिया कप में ये कीर्तमान बना दिया. 
 
थाईलैंड की तरफ से केवल एक बल्लेबाज नानपट कोंचानरियोनकाइ (12) ही दोहरे अंक में पहुंची. भारत की तरफ से स्नेह राणा ने तीन जबकि राजेश्वरी गायकवाद और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट लिए. एक विकेट मेघना सिंह को मिला. भारत पहले ही प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर चुका है. 


पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है टीम इंडिया


भारत पहले ही प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर चुका है. इस मुकाबले में भी नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर नहीं खेल रही हैं. उनकी जगह स्मृति मंधाना कप्तानी कर रही हैं. टीम में रेणुका सिंह की जगह मेघना सिंह को शामिल किया गया है. थाईलैंड द्वारा दिये गये 38 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय ओपनर शेफाली शर्मा आठ रन बनाकर आउट हो गयी.


ये भी पढ़ें- पहले कहा मैं गे हूं फिर लिया यू टर्न, क्या दिग्गज फुटबॉलर ने उड़ाया LGBT का मजाक


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.