IND vs AFG: वर्ल्ड कप से पहले प्रदर्शन सुधारना चाहेगी टीम इंडिया, जानिए संभावित Playing 11
Ind vs Afg Predicted Playing 11: फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी भारतीय टीम एशिया कप सुपर 4 में गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मुकाबला खेलेगी. इस मैच में भारतीय टीम टी20 विश्वकप से पहले अपनी कमजोरियों को दूर करने की कोशिश करेगी.
नई दिल्ली: Ind vs Afg Predicted Playing 11: फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी भारतीय टीम एशिया कप सुपर 4 में गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मुकाबला खेलेगी. इस मैच में भारतीय टीम टी20 विश्वकप से पहले अपनी कमजोरियों को दूर करने की कोशिश करेगी. भारतीय टीम सुपर चार चरण में अभी तक अपनी पूरी क्षमता का प्रदर्शन नहीं कर पाई है.
खराब टीम चयन पर भी उठ रहे सवाल
इसके अलावा पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ लगातार हार के लिए संसाधनों की कमी और खराब टीम चयन को भी दोषी ठहराया जा सकता है. वर्तमान भारतीय टीम की रणनीति में लचीलापन का अभाव दिखता है और ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ की नीतियों पर भी उंगलियां उठना लाजिमी है.
कड़े फैसले ले सकते है कोच राहुल द्रविड़
ऐसा लगता है कि द्रविड़ टीम चयन के मामले में कुछ कड़े फैसले लेने के लिए आतुर हैं, क्योंकि टीम के पास किसी भी रणनीति के लिए दूसरी योजना नजर नहीं आती है. ऐसी परिस्थितियों में उसे उस अफगानिस्तान का सामना करना है जिसके पास राशिद खान, मुजीब जादरान, मोहम्मद नबी, हजरतुल्लाह ज़ज़ई और रहमानुल्ला गुरबाज जैसे टी-20 के दमदार खिलाड़ी हैं.
अफगानिस्तान के खिलाड़ी पासा पलटने में सक्षम
अफगानिस्तान के खिलाफ एक ही बात जानी जाती है कि उसे लगातार बड़ी टीमों का सामना करने का मौका नहीं मिलता है. उसके पास अनुभव की कमी है, लेकिन टी-20 ऐसा प्रारूप है जिसमें एक खिलाड़ी मैच का परिदृश्य बदल सकता है. अफगानिस्तान के पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं.
ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक में से किसे मिलेगी जगह
जहां तक भारत का सवाल है तो मुख्य कोच द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने और अन्य विकल्पों को आजमाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है. यह देखना दिलचस्प होगा कि दिनेश कार्तिक को ऋषभ पंत या दीपक हुड्डा की जगह अंतिम एकादश में शामिल किया जाता है या नहीं.
हार्दिक पंड्या पर है काफी दबाव
हुड्डा को श्रीलंका के खिलाफ सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया और बाद में उन्हें गेंदबाजी भी नहीं सौंपी गई. ऐसे में हुड्डा को टीम में शामिल करने के फैसले पर सवाल उठने लग गए हैं. इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ मैच से यह भी साबित हो गया कि भारत पांचवें विशेषज्ञ गेंदबाज के रूप में हार्दिक पंड्या पर ही निर्भर नहीं रह सकता है जिन पर ऑलराउंडर की अपनी भूमिका निभाने के लिए काफी दबाव है.
संभावित प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह.
अफगानिस्तान: मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह ज़दरान (उप कप्तान), अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, फरीद अहमद मलिक, फ़ज़ल हक फ़ारूक़ी, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, इब्राहिम ज़दरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, रहमानुल्ला गुरबाज और राशिद खान.