नई दिल्लीः Ind vs Aus Test: ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ 2020-21 सीरीज के दौरान भारतीय स्पिनर के खिलाफ अपने संघर्ष से बचने के लिए आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ सक्रिय रवैया अपनाना चाहते हैं. अश्विन ने पिछली सीरीज में स्मिथ को तीन बार आउट किया था. इस भारतीय ऑफ स्पिनर ने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान को दो बार आउट किया था. स्मिथ इस दौरान अश्विन के खिलाफ सिर्फ 22 रन ही बना सके थे. 


'शानदार होती हैं अश्विन की योजनाएं'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्मिथ ने ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ से कहा, 'मुझे ऑस्ट्रेलिया में ऑफ स्पिन के खिलाफ आउट होना पसंद नहीं है. वह हालांकि बहुत अच्छा गेंदबाज है और उसकी योजनाएं शानदार होती है. कुछ ऐसे मौके आए जब वह मुझ पर दबदबा बनाने में सफल रहा. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में मैं सक्रिय रवैया अपनाकर उस पर हावी होने में सफल रहा. ऐसे में मेरे लिए यह अहम है कि उसके खिलाफ सक्रिय बल्लेबाजी कर के उसे लय हासिल और उस तरह से गेंदबाजी नहीं करने दे जिस तरह से वह चाहता है.'


ऑस्ट्रेलिया में अश्विन का टेस्ट गेंदबाजी औसत 42.15 है जबकि उनका घरेलू औसत 21.57 है. स्मिथ को उम्मीद थी कि 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली पांच मैचों की सीरीज में वह 38 साल के गेंदबाज के खिलाफ शुरुआती बढ़त हासिल करने में सफल रहेंगे.  


स्मिथ के खिलाफ अश्विन ने बनाया है प्लान


तमिलनाडु के इस खिलाड़ी ने हाल ही में कहा था कि उन्होंने स्मिथ के खिलाफ कुछ योजनाएं बनाई हैं. अश्विन ने ‘चैनल सेवन’ से कहा था, 'स्टीव स्मिथ स्पिन के खिलाफ एक खिलाड़ी के रूप में विशेष रूप से आकर्षक हैं. उनके पास एक अनूठी तकनीक है, यहां तक कि तेज गेंदबाजी को खेलने की भी. लेकिन स्पिन के मामले में मुझे लगता है कि वह अच्छी रणनीति और अच्छी तैयारी के साथ आए थे और हां, वह इसे किसी भी परिस्थिति में लागू करते थे. पिछले कुछ वर्षों में मैंने इसे समझने के तरीके खोज लिए हैं.'


मानसिक चुनौती से निपटना होता हैः स्मिथ


ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के खिलाड़ी स्मिथ ने कहा, 'अश्विन का मुकाबला करते समय आपको मानसिक चुनौती से निपटना होता है. सीरीज की शुरुआत में अगर कोई एक दबदबा बनाने में सफल रहा तो वह हावी हो सकता है.' पैंतीस साल के स्मिथ 10,000 टेस्ट रन से 315 रन दूर है. वह भारत के खिलाफ सीरीज में अपने पसंदीदा चौथे क्रम पर बल्लेबाजी में वापसी करेंगे. स्मिथ ने पिछले चार टेस्ट में पारी का आगाज किया था लेकिन वह इसमें सफल नहीं रहे.


यह भी पढ़िएः Ind vs Aus Test: मैच से पहले ही टॉप ऑर्डर ध्वस्त! दो बाहर तो एक फॉर्म में नहीं, 1 से 4 नंबर तक किसे खिलाएंगे गौतम गंभीर


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.