नई दिल्ली: टीम इंडिया रोहित शर्मा के बिना बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में अपनी इज्जत बचाने उतरेगी. केएल राहुल के हाथों में भारतीय टीम की कमान होगी. माना जा रहा है कि रोहित की गैरमौजूदगी में शिखर धवन के साथ शुभमन गिल सलामी बल्लेबाजी कर सके हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चटगांव की पिच रिपोर्ट


जहूर अहमद चौधरी स्टेडिउम, चटगांव स्टेडियम की पिच रिपोर्ट के अनुसार यहां पर हमेशा बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद मिलती है लेकिन अक्सर यहां पर स्पिन गेंदबाजों को अधिक मदद मिलती है. साथ ही शुरुआत में यहां पर तेज गेंदबाजों की पिच से मदद मिलती. लेकिन यहां पर यदि कोई बल्लेबाज थोड़ा समय देता है तो वह बाद में अच्छी बल्लेबाजी करने में कामयाब रह सकता है. मैच शनिवार को भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे से शुरू होगा. 


क्या बारिश बनेगी खलल


मौसम की बात करें तो चटगांव में दोपहर 11-12 बजे तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक दोपहर 2-4 बजे के बीच यह 27-28 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है. रात में तापमान गिरेगा और 21 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है. हालांकि बड़ी बात ये है कि 10 दिसंबर को बारिश की आशंका नहीं है. 


जानिए बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग 11


नजमुल हुसैन शांतो, अफीफ हुसैन, शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, अनामुल हक, मुस्तफिजुर रहमान, इबादत हुसैन, नुसुम अहमद


जानिए भारत की संभावित प्लेइंग 11


केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक


 


ये भी पढ़ें- IPL 16: गुजरात टाइटंस ने 4 महीने पहले ही शुरू की खिताबी लड़ाई, किया 52 खिलाड़ियों का ट्रायल



 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.