IND vs ENG: कुछ पिच का मिजाज, कुछ बुमराह खतरनाक, विकेट का छक्का लगा रचा इतिहास
केनिंग्टन ओवल के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गये पहले वनडे मैच में भारतीय पेसर्स का कहर देखने को मिला. इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों ने सभी 10 विकेट अपने नाम किये और वनडे क्रिकेट के इतिहास में छठी बार यह कारनामा कर दिखाया.
नई दिल्ली: केनिंग्टन ओवल के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गये पहले वनडे मैच में भारतीय पेसर्स का कहर देखने को मिला. इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों ने सभी 10 विकेट अपने नाम किये और वनडे क्रिकेट के इतिहास में छठी बार यह कारनामा कर दिखाया. भारतीय टीम के लिये उसके तेज गेंदबाज ने जसप्रीत बुमराह ने अपने करियर की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी कर विकेटों का छक्का लगाया, तो वहीं पर मोहम्मद शमी ने भी 3 विकेट अपने नाम किये.
जसप्रीत बुमराह ने 7.2 ओवर में 19 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किये और वो इंग्लैंड की सरजमीं पर किसी वनडे मैच के अंदर 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गये हैं. उल्लेखनीय है कि ओवल के मैदान पर गेंद को बढ़िया स्वींग और सीम मिल रही थी तो वहीं पर पिच पर छोड़ी गई घास ने भी पेसर्स की जमकर मदद की.
छठी बार भारतीय पेसर्स ने हासिल किये सभी 10 विकेट
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उसके पेसर्स ने इसे सही साबित कर दिया. इससे पहले भारतीय पेसर्स ने साल 2014 में बांग्लादेश, 2003 में श्रीलंका, 1997 में पाकिस्तान, 1983 में वेस्टइंडीज और 1983 में ऑस्ट्रेलिया के सभी बैटर्स को एक मैच में पेसर्स ने वापस पवेलियन भेजने का काम किया था. हालांकि यह पहली बार है जब भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम के सभी बैटर्स को पेसर्स ने आउट किया है.
इंग्लैंड के खिलाफ सबसे अच्छी गेंदबाजी करने वाले चौथे गेंदबाज बने बुमराह
अपने प्रदर्शन के दम पर जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ सबसे अच्छी गेंदबाजी करने वाले चौथे गेंदबाज बन गये हैं. इस फेहरिस्त में पाकिस्तान के वकार यूनिस (7/36, लीड्स 2001) का नाम सबसे ऊपर है तो वहीं पर वेस्टइंडीज के विंस्टन डेविस (7/51, लीड्स 1983), ऑस्ट्रेलिया के गैरी गिल्मर (6/14, लीड्स 1975) और बुमराह (6/19, ओवल 2022) का नाम भी शामिल है.
भारत के लिये सबसे अच्छी गेंदबाजी करने वाले तीसरे बॉलर बने
इसके साथ ही वनडे क्रिकेट के इतिहास में बुमराह सबसे अच्छी गेंदबाजी करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गये हैं. इस फेहरिस्त में स्टुअर्ट बिन्नी (6/4 बनाम बांग्लादेश 2014), अनिल कुंबले (6/12 बनाम वेस्टइंडीज 1993), जसप्रीत बुमराह (6/19 बनाम इंग्लैंड 2022), आशीष नेहरा (6/23 बनाम इंग्लैंड 2003) और कुलदीप यादव (6/25 बनाम इंग्लैंड 2018) का नाम शामिल है.
पहले 10 ओवर में 4 विकेट हासिल करने वाले तीसरे गेंदबाज भी बने
बुमराह ने अपने 6 में से 4 विकेट पहले 10 ओवर के अंदर हासिल किये थे और साल 2003 से भारत के लिये यह कारनामा करने वाले तीसरे गेंदबाजी बने. भारतीय क्रिकेट टीम के लिये साल 2003 में जवागल श्रीनाथ ने श्रीलंका के खिलाफ यह कारनामा सबसे पहली बार किया था, तो वहीं पर भुवनेश्वर कुमार ने 2013 में श्रीलंका के खिलाफ पहले 10 ओवर में 4 विकेट अपने नाम किये.
इसे भी पढ़ें- IND vs ENG: ओवल में मोहम्मद शमी ने तोड़ा अजीत आगरकर का रिकॉर्ड, इस मामले में निकले सबसे आगे
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.