IND vs ENG: रिकी पोंटिंग के सबसे बड़े रिकॉर्ड के करीब पहुंचे रोहित शर्मा, बन सकते हैं ऐसा करने वाले दूसरे कप्तान
ऐसे में अगर वो रविवार को खेले जाने वाले आखिरी मैच में भी जीत हासिल कर लेते हैं तो वो नियमित रूप से कप्तान बनने के बाद लगातार चौथी टी20 और ओवरऑल 5वीं सीरीज में क्लीन स्वीप करते नजर आयेंगे.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के नये कप्तान रोहित शर्मा ने जब से टीम की नियमित रूप से कमान संभाली है तब से लगातार जीत के रथ पर सवार नजर आ रहे हैं. जहां पर महेंद्र सिंह धोनी अभी भी भारत के सबसे सफल कप्तान बने हुए हैं, वहीं पर रोहित ने जिस तरह से अब तक नेतृत्व किया है वो सही मायनों में माही के उत्तराधिकारी नजर आते हैं. रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड (3-0), वेस्टइंडीज (3-0) और श्रीलंका (3-0) की टीम का सूपड़ा साफ किया है और अब इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टी20 सीरीज में भी 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.
जीत के साथ पोंटिंग की बराबरी कर लेंगे हिटमैन
ऐसे में अगर वो रविवार को खेले जाने वाले आखिरी मैच में भी जीत हासिल कर लेते हैं तो वो नियमित रूप से कप्तान बनने के बाद लगातार चौथी टी20 और ओवरऑल 5वीं सीरीज में क्लीन स्वीप करते नजर आयेंगे. भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में 50 तो वहीं दूसरे मैच में 49 रनों से जीत हासिल की है.
इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में लगातार 19वीं जीत हासिल की है और अगर वो रविवार को भी जीत हासिल कर लेते हैं तो वो ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान रिकी पोंटिंग के सबसे बड़े कप्तानी रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.
19 साल बाद हिटमैन भी होंगे इस लिस्ट में शामिल
रिकी पोंटिंग ने साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व करते हुए लगातार 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में जीत हासिल की थी. वहीं पर हिटमैन ने भी 19 जीत हासिल कर ली है और इस जीत के साथ वो लगातार 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में जीत हासिल करने वाले दूसरे कप्तान बन जायेंगे. टी20 मैचों की कप्तानी करते हुए सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में हिटमैन पहले ही 14 जीत के साथ पहले नंबर पर काबिज हैं और अब उनके पास ओवरऑल में भी पहले पोंटिंग की बराबरी करने और फिर उन्हें पीछे छोड़ने का मौका है.
इसे भी पढ़ें- IND vs ENG: जब मैच के बीच पंत ने रोहित से पूछा- टक्कर मांरू क्या, रोहित का जवाब हुआ वायरल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.