India tour of New Zealand 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे 8वें टी20 विश्वकप में भारतीय टीम इस समय खिताब जीतने की कोशिश में लगी हुई है, जहां पर सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये उसे अगले दो में से कम से कम एक मैच में जीत हासिल करने की दरकार है. इस बीच उम्मीद जताई जा रही है कि भारत, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल तक का सफर तय कर सकती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विश्वकप के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगा भारत


वहीं भारतीय चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने टी20 विश्वकप के बाद आयोजित किये जाने वाले भारतीय टीम के पहले दौरे का ऐलान कर दिया है. इसके तहत भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्वकप के तुरंत बाद न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी जहां पर उसे 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिये जाना है. 


जानें क्या होगा भारतीय समयानुसार के हिसाब से मैच


भारतीय समयानुसार टी20 सीरीज के सभी मैच दोपहर 12 बजे से खेले जाएंगे तो वहीं पर वनडे मैचों का आगाज सुबह 7 बजे से होगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली इस द्विपक्षीय सीरीज का शेड्यूल इस प्रकार है.


भारत बनाम न्यूजीलैंड: भारतीय समयानुसार पूरा शेड्यूल


टी20 सीरीज का शेड्यूल


पहला टी20; स्काई स्टेडियम, वेलिंगटन, शुक्रवार, 18 नवंबर, शाम 7.30 बजे (स्थानीय समय), भारतीय समयानुसार- दोपहर 12 बजे


दूसरा टी20; बे ओवल, माउंट माउंगानुइक, रविवार, 20 नवंबर, शाम 7.30 बजे (स्थानीय समय), भारतीय समयानुसार- दोपहर 12 बजे


तीसरा टी20; मैकलीन पार्क, नेपियर, मंगलवार, 22 नवंबर, शाम 7.30 बजे (स्थानीय समय), भारतीय समयानुसार- दोपहर 12 बजे


वनडे सीरीज का शेड्यूल


पहला वनडे; ईडन पार्क, ऑकलैंड, शुक्रवार, 25 नवंबर, दोपहर 2.30 बजे (स्थानीय समय), भारतीय समयानुसार- सुबह 7 बजे


दूसरा वनडे; सेडॉन पार्क, हैमिल्टन, रविवार, 27 नवंबर, दोपहर 2.30 बजे (स्थानीय समय), भारतीय समयानुसार- सुबह 7 बजे


तीसरा वनडे; हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च, बुधवार, 30 नवंबर, दोपहर 2.30 बजे (स्थानीय समय), भारतीय समयानुसार- सुबह 7 बजे


इसे भी पढ़ें- T20 World Cup 2022: 12 रन की पारी से इतिहास रच गये विराट कोहली, अब इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को बनाने के लिये चाहिये 15 रन



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.