नई दिल्लीः टीम इंडिया ने इस मुकाबले में अब तक 9 में से 9 मैच जीते हैं. टीम इंडिया ने बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी में भी अपना लोहा मनवाया है. एक तरफ भारतीय बल्लेबाजी शानदार रही है, वहीं टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने भी घातक प्रदर्शन किया है. भारत ने 2023 विश्व कप में दबदबा बनाया और टूर्नामेंट में एकमात्र अपराजित टीम रही है. साल 2000 के बाद से भारत ने छह वनडे विश्व कप खेले हैं और पहली बार टीम के तीन बल्लेबाजों ने 400 से ज्यादा स्कोर किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्यों सबसे खतरनाक है ये टीम
इससे पहले पिछले पांच विश्व कप में अधिकतम दो भारतीय बल्लेबाजों ने 400+ स्कोर किया था. ऐसा 2003 और 2019 विश्व कप में हुआ था. वहीं, इस बार भारतीय शीर्षक्रम के पांच बल्लेबाजों ने मिलकर 2100 से ज्यादा रन बनाए हैं और अब तक 63 छक्के भी लगा चुके हैं.


शानदार लय में है भारत का टॉप आर्डर
अब भारतीय शीर्ष क्रम की जिम्मेदारी रोहित शर्मा, शुभमन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के हाथों में है. शुरुआती कुछ मैचों में श्रेयस के खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर करने की मांग हो रही थी, लेकिन फिर उन्होंने शानदार वापसी की और अब शतक भी लगा चुके हैं. 


इस विश्व कप में हर भारतीय बल्लेबाज ने रन बनाने के लिए तत्परता दिखाई है, जिससे भारत के स्कोरिंग रेट को अच्छे रन रेट से बढ़ाने में मदद मिली है. पूर्व कप्तान विराट कोहली टीम में एंकर बैटर का किरदार निभा रहे हैं. उन्हें बल्लेबाजी करने के लिए काफी समय दिया गया है और उनका काम बाकी बल्लेबाजों को अपने ईर्दगिर्द बल्लेबाजी कराना है. 


यही वजह है कि टीम इंडिया मध्य के ओवरों में ज्यादा विकेट नहीं गंवाई है. विराट का फॉर्म देखने लायक रहा है और वह 99 की औसत से 594 रन बना चुके हैं, जो कि फिलहाल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा है. इस दौरान उन्होंने दो शतक और पांच अर्धशतक जड़े हैं. नाबाद 103 रन इस विश्व कप में कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है. वह अब तक 55 चौके और सात छक्के लगा चुके हैं.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.