नई दिल्ली: भारत के युवा खिलाड़ियों की सबसे परीक्षा न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो चुकी है. इंडिया ए ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ अनॉफिशियल टेस्ट मैच के पहले अपना दबदबा कायम कर लिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बंगाल के तेज गेंदबाज ने दिखाया दम


बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ पहले ‘अनाधिकृत’  टेस्ट मैच के शुरूआती दिन शानदार ‘लाइन-लेंथ’ पर गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाये जिससे खराब रोशनी के कारण खेल रोके जाते समय भारत ए ने मेहमान टीम के 61 ओवर में 156 रन पर पांच विकेट चटका दिये. 


पहली बार भारत (भारत अंडर-19, भारत अंडर-23, भारत ए और सीनियर टीम) की किसी टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे दायें हाथ के मध्यम गति के इस गेंदबाज ने अपने तीनों स्पैल में एक-एक विकेट लिये. उन्होंने 13 ओवर में चार मेडन की मदद से 34 रन देकर तीन विकेट चटकाये. 


कुलदीप यादव नहीं मिला एक भी विकेट


उन्होंने नयी गेंद (4.3 ओवर), थोड़ी पुरानी गेंद (35.3 ओवर) और पुरानी गेंद (57.4 ओवर) पर विकेट चटकाये. टीम में शामिल बाएं हाथ के दो तेज गेंदबाज यश दयाल (13-2-35-1) और अर्जन नगवासवाला (13-2-34-1) को भी एक-एक विकेट मिला. जबकि राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके बाये हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव को कोई सफलता नहीं मिली. 


न्यूजीलैंड ए के लिए तीसरे क्रम के बल्लेबाज जो कार्टर ने शानदार बल्लेबाजी की. वह 170 गेंद में 73 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. कार्टर ने इस दौरान कप्तान रॉबर्ट ओ’ डोन्नेल (24) और विकेटकीपर कैम प्लेचर के साथ चौथे और पांचवें विकेट के लिए 49-49 रन की साझेदारी की.


मैच की शुरुआत से पहले भारत को बड़ा झटका लगा. पीठ में जकड़न की वजह से तेज गेंदबाज प्रसिध कृष्णा को टीम से बाहर होना पड़ा. सूत्रों के मुताबिक उन्हें न्यूजीलैंड ए के खिलाफ पूरी सीरीज से बाहर होना पड़ सकता है. 


ये भी पढ़ें- मैदान पर वापसी करने जा रहे गौतम गंभीर और सहवाग, इन टीमों की करेंगे कप्तानी



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.