IND vs PAK: `मौका-मौका` नहीं बल्कि बदले पर होगी नजर, इन 5 से जीते तो तय होगी भारत की जीत
India vs Pakistan, Asia Cup 2022: साल 2015 में पहली बार प्रसारित हुए `मौका-मौका` एडवरटाइजमेंट ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली राइवलरी को पहले से ज्यादा भुनाने का काम किया था. इसके बाद जब भी भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच भिड़ंत होती आपको मौका-मौका का एक नया एड देखने को मिलता.
India vs Pakistan, Asia Cup 2022: साल 2015 में पहली बार प्रसारित हुए 'मौका-मौका' एडवरटाइजमेंट ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली राइवलरी को पहले से ज्यादा भुनाने का काम किया था. इसके बाद जब भी भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच भिड़ंत होती आपको मौका-मौका का एक नया एड देखने को मिलता. इसका खुमार कुछ ऐसा फैन्स के बीच था कि वो जितना इंतजार मैच का करते थे उतनी ही बेसब्री से मौका-मौका कैंपेन के इस एड का भी करते थे. हालांकि पिछले साल विश्वकप में जब पाकिस्तान ने मौके पर चौका लगा दिया और भारतीय टीम को 10 विकेट की शर्मनाक हार दी, तो इसे कैंपेन का भी एड हो गया.
मौका-मौका से बढ़ी भारत-पाक की राइवलरी
इस साल प्रसारणकर्ताओं ने जब एशिया कप के लिये एड कैंपेन तैयार करने की बात कही तो उन्होंने साफ कर दिया कि अब भारत-पाकिस्तान मैचों के लिये मशहूर मौका-मौका कैंपेन नहीं चलाया जायेगा. बल्कि इस बार की थीम होगी बदला लेने पर. उसी शर्मनाक हार का बदला लेने के लिये आज भारत की टीम एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के साथ भिड़ेगी.
यह नसीब की ही बात है कि मैदान भी वही है जिस पर भारत को हार का सामना करना पड़ा था, हालांकि इस बार भारतीय टीम पहले से सचेत है तो वहीं पर शाहीन शाह अफरीदी का नहीं होना भारतीय बैटर्स के बदले को थोड़ा आसान बना देता है. भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में अब तक 15 मैच खेले जा चुके हैं और यह 16वां मौका होगा जब दोनों की भिड़ंत होती नजर आयेगी.
इसे भी पढे़ं- Records: बाबर आजम या विराट कोहली, आंकड़ों में देखें कौन है एशिया का बेस्ट बल्लेबाज
एशिया कप में कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड
एशिया कप के इतिहास में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है जिसमें उसने 8 बार पाकिस्तान को पटखनी दी है. वहीं पाकिस्तान की टीम ने भी 5 बार जीत हासिल की है. 1997 में खेले गये एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 2 बार भिड़ंत होनी थी लेकिन मौसम के दखल की वजह से दोनों को रद्द करना पड़ा.
अब भारतीय टीम की नजरें जीत के आंकड़े को बढ़ाने और पिछली हार के बदले पर होंगी. हालांकि यह उसके लिये आसान नहीं रहने वाला है. अगर भारतीय टीम को अपनी हार का बदला लेना है तो उसे पाकिस्तान से मिलने वाली सिर्फ 5 चुनौतियों को पार करना होगा और भारत की जीत पक्की हो जायेगी.
बाबर-रिजवान की जोड़ी से बचना होगा
इस फेहरिस्त में पहला नाम कप्तान बाबर आजम का है जो टी20 विश्वकप में ही भारत के खिलाफ पहली बार खेले थे और सबसे बड़ी रुकावट बन गये थे. बाबर आजम ने भारत के खिलाफ 64 रनों की पारी खेली थी और फिलहाल बेहद शानदार फॉर्म में भी हैं. वहीं मोहम्मद रिजवान भी किसी बड़े खतरे से कम नहीं हैं, भारत को अगर बदला लेना है तो उसे इस खिलाड़ी का विकेट जल्द से जल्द लेना होगा.
ये भी पढ़ें- IND vs PAK: पाक की गेंदबाजी फौज से कैसे निपटेगी टीम इंडिया? लड़खड़ा रहे भारतीय बल्लेबाज
गेंदबाजी में इन प्लेयर्स पर रहेगी नजर
रिजवान की बात करें तो वो बाबर के साथ और भी ज्यादा खतरनाक हो जाते है, यही वजह है कि टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा ओपनिंग शतकीय साझेदारी का रिकॉर्ड इन्हीं के नाम है. भारतीय टीम की जीत में जो तीसरा सबसे बड़ा खतरा है वो हैं पाकिस्तान के उपकप्तान शादाब खान, दुबई की पिच पर इस लेग स्पिनर की फिरकी से बचना भारत के लिये बहुत जरूरी है. शाहीन शाह अफरीदी की गैर मौजूदगी में विकेट लेने की जिम्मेदारी हैरिस राउफ की होगी.
हैरिस राउफ भले ही आपको भारत के खिलाफ खेले गये मैच में ज्यादा प्रभावशाली नहीं साबित हुए थे लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 विकेट लेकर अपनी टीम की जगह सेमीफाइनल के लिये पक्की जरूर की थी. आखिरी खतरे के रूप में निर्भर करता है कि पाकिस्तान की टीम मोहम्मद हसनैन और नसीम शाह में से किसे मौका देती है. हालांकि दोनों ही खिलाड़ी भारत के लिये उतने ही खतरनाक साबित हो सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- Asia Cup 2022: ओपनिंग मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को रौंदा, सिर्फ 10 ओवर में जीता मैच
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.