Ind vs SA T20: बिल्कुल फ्री में यहां देखें भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच, जानें किसका पलड़ा है भारी
India vs South Africa T20 Where to Watch Live: भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आज रात 8.30 बजे से डरबन में पहला टी20 मैच खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद पहली बार दोनों टीमें एक-दूसरे का आमना-सामना करने जा रही हैं. जानें इस हाईप्रोफाइल मुकाबले को आप कहां फ्री में देख सकते हैं.
नई दिल्लीः Ind vs SA 1st T20 Live Streaming: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का आगाज आज से हो रहा है. पहला मुकाबला शुक्रवार रात 8.30 बजे से डरबन के किंग्समीड में खेला जाएगा. चार टी20 मैचों की सीरीज में भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही ओर से प्रमुख खिलाड़ी नहीं दिखेंगे.
दिग्गज खिलाड़ियों के बिना होगी सीरीज
क्विंटन डिकॉक, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्ख्या और तबरेज शम्सी की गैरमौजूदगी में दक्षिण अफ्रीकी टीम ये सीरीज खेल रही है वहीं भारतीय टीम भी जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों के बिना दक्षिण अफ्रीका पहुंची है.
टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद आमना-सामना
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम पहले ही मुकाबला जीतकर दक्षिण अफ्रीका पर दबाव बनाने की कोशिश में होगी जबकि दक्षिण अफ्रीकी टीम टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत से मिली हार को पीछे छोड़कर पहले ही मैच से सीरीज पर अपना दबदबा बनाने की फिराक में होगी.
भारत-दक्षिण अफ्रीका में से किसका पलड़ा भारी
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 27 टी20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं जिनमें से 15 बार भारत ने जीत हासिल की है जबकि दक्षिण अफ्रीका को 11 बार जीत मिली है. वहीं एक मुकाबला बेनतीजा रहा है.
कब और कहां देख सकते हैं भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 मैच
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज रात होने वाला पहला टी20 मुकाबला आप फ्री में अपने मोबाइल पर देख सकते हैं. इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर जियो सिनेमा ऐप डाउनलोड करना होगा. वहीं टीवी पर भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 मुकाबले का प्रसारण स्पोर्ट्स 18 टीवी चैनल पर होगा.
भारत और दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड
भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, आवेश खान, यश दयाल.
दक्षिण अफ्रीका टीम: एडन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रुगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेल्टन, एंडिले सिमलेन, लूथो सिपम (तीसरा और चौथा मैच), ट्रिस्टन स्टब्स.
यह भी पढ़िएः Ind vs SA: ये रहा फ्री में मैच देखने का ठिकाना, जानें कब और कहां देखें भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला टी20
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.