Ind vs SA: ये रहा फ्री में मैच देखने का ठिकाना, जानें कब और कहां देखें भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला टी20

Ind vs SA T20: घरेलू टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड से 3-0 से हारने वाली भारतीय टीम का अब अगला दौरा दक्षिण अफ्रीका का है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा लेकिन अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम से उम्मीद है कि वह दक्षिण अफ्रीका में शानदार प्रदर्शन करेगी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 7, 2024, 04:34 PM IST
  • कब और कहां होंगे टी20 मुकाबले, जानें
  • IND vs SA टी20 मैच कहां देखें लाइव
Ind vs SA: ये रहा फ्री में मैच देखने का ठिकाना, जानें कब और कहां देखें भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला टी20

नई दिल्लीः Ind vs SA T20: घरेलू टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड से 3-0 से हारने वाली भारतीय टीम का अब अगला दौरा दक्षिण अफ्रीका का है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा लेकिन अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम से उम्मीद है कि वह दक्षिण अफ्रीका में शानदार प्रदर्शन करेगी.

कब और कहां होंगे टी20 मुकाबले

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार टी20 मैचों की सीरीज 8 नवंबर से शुरू हो रही है. पहला मुकाबला रात 8.30 बजे से डरबन के किंग्समीड मैदान पर खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज का दूसरा मैच 10 नवंबर यानी रविवार को गकेबेरहा में खेला जाएगा. 13 नवंबर को सीरीज का तीसरा मैच सेंचुरियन में रात 8.30 बजे से खेला जाएगा जबकि चौथा मुकाबला जोहान्सबर्ग में 15 नवंबर को रात 8.30 बजे से खेला जाना है.

IND vs SA टी20 मैच कहां देखें लाइव

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली 4 मैचों की टी20 सीरीज आप कब और कहां देख सकते हैं? इसका जवाब यह है कि सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट होगा. आप टीवी पर स्पोर्ट्स 18 चैनल पर सीरीज के सभी मैच लाइव देख सकेंगे जबकि जिया सिनेमा ऐप पर सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. आप फ्री में ये मुकाबले देख सकेंगे.

जानें भारत और दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाक, आवेश खान और यश दयाल।

दक्षिण अफ्रीका: एडन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रुगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिल सिमलेन, लूथो सिपाम्ला, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा.

यह भी पढ़िएः अब बंद कर दो कोशिश, फॉर्म वापस लानी है तो अपना लो विराट वाला टोटका... बाबर आजम को पूर्व दिग्गज की सलाह

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़