नई दिल्लीः Ind vs SL ODI: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 2 अगस्त से शुरू हो रही है. टी20 विश्व कप जीतने के बाद पहली बार रोहित शर्मा मैदान में उतरेंगे. टीम इंडिया पहली बार गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में वनडे सीरीज खेलेगी. वहीं गंभीर को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि गंभीर की सोच बहुत स्पष्ट है कि वह टीम के साथ क्या करना चाहते हैं.


गंभीर का दिमाग बिल्कुल स्पष्ट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहित ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा, 'गंभीर ने पहले बहुत क्रिकेट खेला है और फिर शीर्ष पर बैठने से पहले वह आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ भी जुड़े रहे हैं. यह स्पष्ट रूप से पिछले कोचिंग स्टाफ से अलग होगा. हर व्यक्ति अलग ढंग से काम करता है. मैं गौतम गंभीर को काफी समय से जानता हूं. हमने साथ में थोड़ा क्रिकेट खेला. हमने पहले भी साथ में काफी बातचीत की है. अब जब वह यहां है, तो उनका दिमाग बिल्कुल स्पष्ट हो गया है कि वह टीम के साथ क्या करना चाहते हैं जो बहुत अच्छी बात है.'


यह बहुत ही रोमांचक समय है


रोहित ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हम बहुत आगे की योजना नहीं बनाना चाहते हैं. हम यहां तीन मैच खेलने आए हैं इसलिए लक्ष्य और विचार इन तीन मैचों से कुछ वापस लेना और एकदिवसीय क्रिकेट में हम क्या हासिल करना चाहते हैं, इसके बारे में बहुत कुछ सीखने का प्रयास करना है. यह बहुत ही रोमांचक समय है.'


क्रिकेट के बारे में हुई बातचीत


यह पूछे जाने पर कि गंभीर के साथ उनकी बातचीत से अब तक क्या नतीजा निकला है, रोहित ने कहा, 'देखिए, हम जो बात कर रहे थे वह मूल रूप से क्रिकेट के बारे में थी. जैसे: टीम को कैसे चलाना है, क्या जरूरतें हैं, कहां कमियां हैं, हमने कहां अच्छा प्रदर्शन किया है. यह बस उनसे मिलने के बारे में था, क्योंकि मुझे उनसे मिलने का मौका नहीं मिला.'


रोहित ने गंभीर को लेकर की अपील


रोहित ने अपील की कि वे इस बात को लेकर चिंतित न हों कि मैच के दौरान गंभीर हंसते हैं या नहीं. उन्होंने कहा, 'देखो गौतम भाई ड्रेसिंग रूम में खूब मस्ती करते हैं. वह खूब हंसते हैं, अब उनका निजी तो उनका निजी है. मुझे नहीं लगता कि हमें इस पर्सनल स्पेस में जाने की कोशिश करनी चाहिए कि वह हंसेंगे या नहीं, या वह ऐसा करेंगे या नहीं.'


यह भी पढ़िएः Paris Olympics 2024: कौन हैं 51 साल के वायरल शूटर, जिन्होंने रच दिया इतिहास... सोशल मीडिया पर बन गए स्टार!


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.