IND vs SL: श्रीलंका से हार के बाद आग-बबूला हुए रोहित शर्मा, जानें किस पर फोड़ा हार का ठीकरा
India vs Sri lanka, Asia Cup 2022: यूएई में खेले जा रहे एशिया कप में डिफेंडिंग चैम्पियन भारत को करो या मरो के मैच में श्रीलंका के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उसका टूर्नामेंट से लगभग बाहर होना तय हो गया है. अब भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचने के लिये दूसरी टीमों के नतीजे और किस्मत के साथ की उम्मीद होगी.
India vs Sri lanka, Asia Cup 2022: यूएई में खेले जा रहे एशिया कप में डिफेंडिंग चैम्पियन भारत को करो या मरो के मैच में श्रीलंका के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उसका टूर्नामेंट से लगभग बाहर होना तय हो गया है. अब भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचने के लिये दूसरी टीमों के नतीजे और किस्मत के साथ की उम्मीद होगी. हालांकि अगर पाकिस्तान की टीम बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ जीत हासिल कर लेती है तो भारत का सफर यहीं पर समाप्त हो जायेगा.
भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गये इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा की 41 गेंद में 72 रनों की पारी के दम पर 173 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसका पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम ने एक गेंद पहले ही टारगेट को हासिल कर लिया. श्रीलंका की टीम को जीत के लिये श्रीलंका को आखिरी दो ओवर में 21 रन की थी लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने 19वें ओवर में 14 रन देकर जीत को टीम की पहुंच से दूर कर दिया.
बल्लेबाजों को ज्यादा जिम्मेदारी से खेलने की दरकार
मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भारत की हार का ठीकरा टीम के बल्लेबाजों पर फोड़ा और कहा कि हम लगातार दूसरे मैच में 10-15 रन पीछे रह गये. उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम के रोहित शर्मा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका.
मैच के बाद रोहित ने मीडिया से बात करते हुए कहा ,‘हमें 10-15 रन और बनाने चाहिये थे. बल्लेबाजों को जिम्मेदारी से खेलना होगा और शॉट्स चयन में सतर्क रहना होगा . यह टीम लंबे समय से अच्छा खेल रही थी. इस तरह की हार से एक टीम के रूप में सीखने को मिलेगा.’
गेंदबाजों ने भारत की कराई मैच में वापसी
रोहित शर्मा ने जहां भारतीय बल्लेबाजों को आड़े हाथों लिया तो वहीं पर अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए टीम की वापसी कराने का पूरा श्रेय दिया.
उन्होंने कहा ,‘श्रीलंका की टीम ने जिस तरह की शुरूआत करते हुए पहले विकेट के लिये शतकीय साझेदारी की थी, वहां से मैच को इस स्टेज पर लेकर आना काफी शानादार था. हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया . स्पिनरों ने काफी आक्रामक गेंदबाजी की लेकिन श्रीलंका ने दबाव का बखूबी सामना किया.’
श्रीलंका के कप्तान और ‘प्लेयर आफ द मैच’ दासुन शनाका ने कहा ,‘ ड्रेसिंग रूम में आत्मविश्वास जबर्दस्त है . दिलशान और तीक्षणा ने बेहतरीन गेंदबाजी की. पहले मैच के बाद अपनी गलतियों से सबक लेकर खेला. पाथुम और कुसल ने टीम को अच्छी शुरूआत की जिसे मैने और राजपक्षा ने आगे बढाया.’
इसे भी पढ़ें- अब भी एशिया कप के फाइनल में पहुच सकता है भारत, जानें कैसा है समीकरण
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.