अब भी एशिया कप के फाइनल में पहुंच सकता है भारत, जानें कैसा है समीकरण

Asia Cup 2022: यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2022 के ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहने वाली भारतीय टीम के लिये सुपर-4 का चरण बेहद खराब रहा है. रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर में मैच गंवाने के बाद मंगलवार को जब भारतीय टीम का सामना श्रीलंका से हुआ तो शायद ही किसी ने यह सोचा होगा कि रोहित आर्मी को हार का सामना करना पड़ेगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 10, 2022, 10:15 AM IST
  • लगातार दो हार के बाद भारत का बाहर होना लगभग तय
  • अगर ऐसा हुआ तो फाइनल में पहुंचेगा भारत
अब भी एशिया कप के फाइनल में पहुंच सकता है भारत, जानें कैसा है समीकरण

Asia Cup 2022: यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2022 के ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहने वाली भारतीय टीम के लिये सुपर-4 का चरण बेहद खराब रहा है. रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर में मैच गंवाने के बाद मंगलवार को जब भारतीय टीम का सामना श्रीलंका से हुआ तो शायद ही किसी ने यह सोचा होगा कि रोहित आर्मी को हार का सामना करना पड़ेगा. हालांकि श्रीलंकाई टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए भारत को इस मैच में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

लगातार दो हार के बाद भारत का बाहर होना लगभग तय

श्रीलंका की टीम ने इससे पहले अफगानिस्तान को भी चौंकाते हुए अपना पहला मैच जीता था और लगातार दो मैचों में जीत हासिल करने के बाद उसका फाइनल में पहुंचना लगभग तय हो गया है. वहीं पर लगातार दो मैचों में हार का सामना करने वाली भारतीय टीम के लिये लगातार तीसरी बार खिताब बचाने का सपना लगभग चूर-चूर हो गया है. 

हालांकि इसके बावजूद एक ऐसा समीकरण है जिसके जरिये भारतीय टीम एशिया कप के फाइनल तक पहुंच सकती है, लेकिन इसके लिये उसे न सिर्फ आखिरी मैच में जीत हासिल करनी होगी बल्कि दूसरी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा.

अगर ऐसा हुआ तो फाइनल में पहुंचेगा भारत

फिलहाल भारतीय टीम 2 हार के साथ सुपर-4 में तीसरे पायदान पर काबिज है जबकि अफगानिस्तान की टीम एक हार के साथ आखिरी पायदान पर स्थित है. भारतीय टीम बेहतर रन रेट होने के चलते तीसरे पायदान पर स्थित है. ऐसे में अगर भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचना है, तो वो उम्मीद करेगा कि बुधवार को अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करे और यह जीत ज्यादा बड़ी न हो.

वहीं पर श्रीलंका की टीम भी अपने आखिरी मैच में पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करे. अगर ऐसा होता है तो भारत के पास बेहतर नेट रन रेट के चलते फाइनल में पहुंचने का मौका रहेगा. हालांकि मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह मुश्किल नजर आ रहा है.

इसे भी पढ़ें- IND vs PAK: भारत हारा पर रोहित शर्मा ने किया डबल धमाल, एशिया कप में यह कारनामा करने वाले पहले बैटर बने

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़