India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच बुधवार को खेला गया, जिसमें लगातार बारिश के दखल के बावजूद भारतीय टीम जीत हासिल करने में कामयाब हो गई. भारतीय टीम ने सीरीज के आखिरी मैच में 119 रनों से जीत हासिल कर कैरिबियाई टीम का सूपड़ा साफ कर दिया. बारिश के चलते इस मैच को पहले 40 ओवर और फिर 36 ओवर्स का सीमित किया गया. भारत ने इस वक्त तक 3 विकेट खोकर सिर्फ 226 रन बनाये थे लेकिन डकवर्थ लुइस नियम के तहत कैरिबियाई टीम को 257 रन का लक्ष्य मिला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चहल ने लगाया विकेटों का चौका


जवाब में कैरिबियाई टीम युजवेंद्र चहल (4 विकेट), शार्दुल ठाकुर (2 विकेट) और मोहम्मद सिराज (2 विकेट) की गेंदबाजी का जवाब नहीं ढूंढ पाई और 137 रन पर ढेर हो गई. भारत की इस जीत के साथ ही कप्तान शिखर धवन ने सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया.


वेस्टइंडीज ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड


वेस्टइंडीज की सरजमीं पर रनों के लिहाज से मिली यह भारत की सबसे बड़ी जीत है. वहीं वेस्टइंडीज की टीम ने वनडे इतिहास में दूसरी बार लगातार सबसे ज्यादा मैच हारने (9) का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इससे पहले वो 2005 में लगातार 11 वनडे मैचों में हारी थी.


धवन ने धोनी को छोड़ा पीछे


भारतीय टीम के लिये इस मैच में जहां शुबमन गिल ने नाबाद 98 रनों की पारी खेली तो वहीं पर कप्तान शिखर धवन ने भी 74 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 54 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही धवन ने कैरिबियाई सरजमीं पर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है.


अपनी इस पारी के दम पर धवन ने कैरिबियाई सरजमीं पर 1012 वनडे रन बना लिये हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ कैरिबियाई सरजमीं पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी (1006) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (998) को पीछे छोड़ दिया है. इतना ही नहीं धवन ने अपनी इस पारी में जो 7 चौके लगाये उसके दम पर वनडे करियर के 800 चौके पूरे करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.


इसे भी पढ़ें- पक्की नहीं है T20 विश्वकप में ऋषभ पंत की जगह, 3 खिलाड़ी जो रोक सकते हैं रास्ता



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.