IND vs ZIM: केएल राहुल की वापसी से खतरे में गिल की जगह, जिम्बाब्वे में नहीं करेंगे ओपनिंग
India vs Zimbabwe: यूएई की सरजमीं पर 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप से पहले भारतीय टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने जाना है. 18 अगस्त से शुरू होने वाली इस सीरीज की कमान लोकेश राहुल के हाथ में होगी जो कि एशिया कप से पहले अपनी शानदार फॉर्म की तलाश कर रहे हैं.
India vs Zimbabwe: यूएई की सरजमीं पर 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप से पहले भारतीय टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने जाना है. 18 अगस्त से शुरू होने वाली इस सीरीज की कमान लोकेश राहुल के हाथ में होगी जो कि एशिया कप से पहले अपनी शानदार फॉर्म की तलाश कर रहे हैं. एशिया कप से पहले लोकेश राहुल के लिए लय को परखने का शानदार मौका होगा और ऐसे में वह आगामी मैचों में शिखर धवन के साथ पारी का आगाज करना पसंद करेंगे.
इस दौरे पर टीम की कमान संभाल रहे राहुल अगर पारी का आगाज करेंगे तो वेस्टइंडीज के दौरे पर धवन के साथ इस भूमिका को निभाने वाले शुभमन गिल को तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आना पड़ सकता है. भारतीय टीम के लिए अभी टी20 विश्व कप सर्वोपरि है और जहां तक सबसे छोटे प्रारूप की बात है तो गिल भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है.
राहुल की वापसी से बढ़ी गिल की मुश्किल
ऐसे में 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप से पहले टीम प्रबंधन चोट से वापसी कर रहे राहुल को बल्लेबाजी का पर्याप्त मौका देना चाहेगा. गुरुवार (18 अगस्त) से हरारे में शुरू होने वाली तीन मैचों की संक्षिप्त श्रृंखला के लिए मुख्य कोच राहुल द्रविड़ टीम के साथ नहीं होंगे. उनकी जगह एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण कोच की भूमिका निभायेंगे. यह लगभग निश्चित है कि लक्ष्मण मुख्य कोच द्वारा निर्धारित प्लान का पालन करेंगे.
राहुल की वापसी ने टॉप क्रम के युवा बल्लेबाज गिल के लिए भी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. गिल ने वेस्टइंडीज में 50 ओवरों के प्रारूप में शानदार बल्लेबाजी की. वह 64, 43 और नाबाद 98 रन की मैच जिताऊ पारियों के बाद मैन ऑफ द सीरीज बने थे.
जिम्बाब्वे दौरे पर ओपन नहीं करेंगे शुबमन गिल
राष्ट्रीय टीम के पूर्व चयनकर्ता और टेस्ट मैचों के सलामी बल्लेबाज देवांग गांधी ने इस मुद्दे पर कहा, ‘ मुझे लगता है कि शुबमन को भारतीय टीम प्रबंधन द्वारा सही तरीके से तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कैरेबियाई सरजमीं पर एकदिवसीय मैचों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. मुझे लगता है कि टीम खिलाड़ियों को इस तरीके से तैयार कर रही कि वह किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी कर सके. इस विशेष श्रृंखला के लिए शुबमन को तीसरे नंबर पर आना पड़ सकता है.’
देवांग की बातों से पूर्व भारतीय खिलाड़ी दीप दास गुप्ता भी सहमत दिखे. उन्होंने कहा, ‘इतनी अच्छी लय में होने के बाद किसी खिलाड़ी के लिए यह मुश्किल है. टीम का लक्ष्य फिलहाल राहुल को एशिया कप टी20 के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर तैयार करना होगा. उसे बल्लेबाजी के लिए काफी समय मिलना चाहिए और यह मेरी प्राथमिकता है. मुझे लगता है कि यह एक अल्पकालिक व्यवस्था होगी क्योंकि मुझे लगता है कि शुबमन को एकदिवसीय विश्व कप के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में तैयार किया जा रहा है.'
इसे भी पढ़ें- जब IPL में जीरो पर आउट हो रहा था दिग्गज तो टीम मालिक ने मारा था चांटा, अब खुलासा होने पर जानें क्या बोली BCCI
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.