10 साल बाद ICC के इस मेगा टूर्नामेंट को आयोजित करेगा भारत, 2025 के लिये मिली मेजबानी
ICC BCCI: आईसीसी की ओर से आयोजित की गई इस बैठक में तीन अन्य आईसीसी महिला टूर्नामेंट के मेजबानों की भी घोषणा की गई जिसके तहत 2024 का टी-20 विश्व कप बांग्लादेश में होगा तो वहीं पर 2026 का टी-20 विश्व कप इंग्लैंड में आयोजित किया जाएगा जबकि 2027 के टी-20 विश्वकप की मेजबानी श्रीलंका करेगा.
ICC BCCI: आईसीसी की ओर से बर्मिंघम में आयोजित की सालाना बैठक में भारत ने 2025 के महिला वनडे विश्वकप की मेजबानी के अधिकार जीत लिये हैं. आईसीसी ने मंगलवार को इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि बीसीसीआई ने 2025 में खेले जाने वाले महिलाओं के 50 ओवर के विश्व कप की बोली लगा जीत ली है. उल्लेखनीय है कि भारत में महिला विश्वकप की मेजबानी 10 साल बाद लौट रही है.
भारत के अलावा 3 अन्य देशों को भी मिली मेजबानी
भारत ने पिछली बार 2013 में महिलाओं के 50 ओवर के विश्व कप की मेजबानी की थी और तब आस्ट्रेलिया ने मुंबई में फाइनल में वेस्टइंडीज को 114 रन से हराकर खिताब जीता था. आईसीसी की ओर से आयोजित की गई इस बैठक में तीन अन्य आईसीसी महिला टूर्नामेंट के मेजबानों की भी घोषणा की गई जिसके तहत 2024 का टी-20 विश्व कप बांग्लादेश में होगा तो वहीं पर 2026 का टी-20 विश्व कप इंग्लैंड में आयोजित किया जाएगा जबकि 2027 के टी-20 विश्वकप की मेजबानी श्रीलंका करेगा.
मेजबानी के बाद सौरव गांगुली ने जताई खुशी
आईसीसी की प्रेस रिलीज के अनुसार, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, 'हम आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 की मेजबानी करने के इच्छुक थे और हमें खुशी है कि हमें इसकी मेजबानी मिल गई है.'
गौरतलब है कि भारत में महिलाओं का आखिरी ग्लोबल टूर्नामेंट 2016 में खेला गया था जब आईसीसी ने महिला और पुरुष टी20 विश्वकप का आयोजन एक साथ कराया था. अब आईसीसी ने महिला क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ने के बाद महिलाओं के क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए अलग प्रसारण करार किये हैं. महिलाओं के 50 ओवर के पहले विश्व कप का आयोजन 1973 में हुआ था जो 1975 में इंग्लैंड में पुरुषों के पहले विश्व कप के आयोजन से दो साल पहले हुआ था. भारत 1978, 1997 और 2013 में तीन बार इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की मेजबानी कर चुका है.
इसे भी पढ़ें- जिसने 2011 में टीम इंडिया को बनाया था चैंपियन, T2O World Cup के लिए उसी दिग्गज पर BCCI ने चला दांव
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.