पिंक बॉल टेस्ट से BCCI का मोह भंग, जानें भारत में क्यों नहीं होगा डे-नाइट टेस्ट
क्या अब ये मान लिया जाए कि फिलहाल आने वाले दिनों में डे-नाइट टेस्ट मैच यानी पिंक बॉल का टेस्ट नहीं खेला जाएगा. क्योंकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की ओर से दावा तो कुछ ऐसा ही किया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पिंक बॉल से होने वाले टेस्ट मैच के पक्ष में नहीं है. रिपोर्ट्स की मानें, तो अब BCCI ना ही मेंस क्रिकेट में और ना ही महिलाओं के इवेंट में डे-नाइट टेस्ट मैच कराने के पक्ष में है.
नई दिल्लीः क्या अब ये मान लिया जाए कि फिलहाल आने वाले दिनों में डे-नाइट टेस्ट मैच यानी पिंक बॉल का टेस्ट नहीं खेला जाएगा. क्योंकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की ओर से दावा तो कुछ ऐसा ही किया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पिंक बॉल से होने वाले टेस्ट मैच के पक्ष में नहीं है. रिपोर्ट्स की मानें, तो अब BCCI ना ही मेंस क्रिकेट में और ना ही महिलाओं के इवेंट में डे-नाइट टेस्ट मैच कराने के पक्ष में है.
'पिंक बॉल टेस्ट को लेकर उत्सुक नहीं BCCI'
रिपोर्ट्स की मानें, तो इस बात का खुलासा खुद BCCI सचिव जय शाह की ओर से की गई है. जय शाह ने कहा कि BCCI पिंक बॉल टेस्ट को लेकर उत्सुक नहीं है. इसके पीछे की वजह यह है कि यह मैच 4 से 5 दिनों के बजाय 2 से 3 दिनों में ही खत्म हो जाता है और लोगों को 4 से 5 दिनों का टेस्ट मैच देखने की आदत हो गई है.
'BCCI ने फेमस कराने की पूरी कोशिश की'
जय शाह ने कहा, 'BCCI की ओर से पिंक बॉल टेस्ट को लोगों के बीच फेमस कराने की पूरी कोशिश की गई. लेकिन अब तक पिंक बॉल से जो भी टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं, वे सभी के सभी मैच बस 2-3 दिनों में ही समाप्त हो गए हैं. वहीं, लोग 4 से 5 दिनों तक चलने वाले टेस्ट मैच के आदि हो गए हैं. पिंक बॉल टेस्ट का आखिरी आयोजन ऑस्ट्रेलिया में हुआ है. उसके बाद से किसी भी देश ने इसका आयोजन नहीं कराया है.'
टीम इंडिया का रहा है शानदार रिकॉर्ड
बता दें कि पिंक बॉल के टेस्ट में टीम इंडिया का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. भारत ने अभी तक पिंक बॉल के 4 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इनमें टीम को तीन मैचों में जीत मिली है, तो एक में हार का सामना करना पड़ा है. भारत ने अपना आखिरी पिंक बॉल टेस्ट मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला है. यह मैच 3 दिनों में ही खत्म हो गया था.
ड्रॉ रहा था मुकाबला
वहीं, बात अगर भारतीय महिला टीम की करें, तो उन्होंने अब तक एक पिंक बॉल टेस्ट मैच खेला है. यह मैच साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया था, जो कि ड्रॉ रहा था.
ये भी पढ़ेंः IND vs SA मुकाबले में किसका चलेगा सिक्का, जानें क्या कहते हैं हेड टू हेड आंकड़े
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.