India Women vs West Indies Women, 3rd Match: साउथ अफ्रीका की मेजबानी में अगले महीने से शुरू होने वाले महिला टी20 विश्वकप से पहले भारतीय टीम कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में त्रिकोणीय सीरीज खेलने पहुंची है, जिसमें भारत के साथ साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीम खेल रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में भारत का सामना साउथ अफ्रीका से हुआ था जिसमें भारतीय महिला टीम ने 27 रन से जीत हासिल की थी, तो वहीं पर सीरीज के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने 44 रन से जीत हासिल की. जिसके बाद सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय महिला टीम का सामना वेस्टइंडीज की महिला टीम से हुआ.


मंधाना-हरमनप्रीत ने ठोका अर्धशतक


सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय महिला टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (56) और सलामी बैटर स्मृति मंधाना (74) की नाबाद अर्धशतकीय पारियों की मदद से एकतरफा जीत हासिल की और 56 रनों से कैरिबियाई टीम को रौंद दिया. फाइनल मैच से पहले भारतीय महिला टीम को अभी साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीम से एक बार फिर भिड़ना है.


बफैलो पार्क में खेले गये इस मैच में भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसमें भारतीय महिला टीम ने हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना की अर्धशतकीय पारियों के दम पर निर्धारित 20 ओवर्स में 2 विकेट खोकर 167 रन का स्कोर खड़ा कर डाला. 


56 रन से हार गई वेस्टइंडीज की टीम


जवाब में वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 4 विकेट खोकर 111 रन ही बना सकी और 56 रन से मैच हार गई. भारतीय टीम के लिये दीप्ती शर्मा ने गेंदबाजी में शानदार शुरुआत की और लगातार दो ओवर्स में दोनों सलामी बैटर्स को वापस पवेलियन भेज दिया. वहीं गायकवाड़ ने 7वें ओवर में शाबिका गजनबी का विकेट लेकर तीसरा झटका भी दे दिया. शेमाइन कैम्पबेल (47) ने हेली मैथ्यूज (34) के साथ पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन इस दौरान जरूरत रन रेट को बरकरार रख पाने में नाकाम रही.


राधा यादव ने कैम्पबेल का विकेट लेकर कैरिबियाई टीम को चौथा झटका दिया जिसके चलते वो अर्धशतक लगा पाने से चूक गई. वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 4 विकेट खोकर 111 रन ही बना सकी और 56 रन से मैच हार गई. 


इसे भी पढ़ें- Wrestlers Protest: WFI अध्यक्ष पर लगे आरोपों की जांच के लिये बन गई समिति, मैरी कॉम समेत ये दिग्गज करेंगे छानबीन



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.