नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे करियर की सबसे खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी- मार्च में हुई घरेलू सीरीज और मौजूदा सीरीज में बहुत खराब प्रदर्शन किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में पटखनी देने के बाद से रहाणे की फॉर्म चली गई है. अब उनके करियर को लेकर कई सवाल किये जा रहे हैं. 


बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने दिया जवाब


अजिंक्य रहाणे के टेस्ट करियर पर जब बैटिंग कोच से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि रहाणे भले ही इस समय खराब फॉर्म से गुजर रहा हो लेकिन विदेशी पिचों पर वो अब भी हमारा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है. रहाणे की मौजूदा फॉर्म वर्तमान में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने से ज्यादा अहम नहीं है. टीम इंडिया का फोकस सीरीज जीतना है. 


पुजारा की तरह जल्द वापसी करेंगे रहाणे


विक्रम राठौड़ ने कहा कि इतने लंबे समय तक क्रिकेट खेलने के बाद ऐसा दौर भी आता है कि रन नहीं बनते हैं. ऐसे समय में एक टीम के रूप में हमें उसका समर्थन करने की जरूरत है.


उन्होंने कहा कि हमने पुजारा को भी देखा. उसे पूरे मौके दिए गए और उसने वापसी करके हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण पारियां खेली. उम्मीद है कि अजिंक्य भी जल्दी ही फॉर्म में लौटेगा. वह अभी भी भारतीय बल्लेबाजी का अहम अंग है. मुझे नहीं लगता कि वह समय आया है कि हमें उसके फॉर्म को लेकर चिंता करनी पड़े.


ये भी पढ़ें- फिर खतरे में पड़ा IPL, कोच शास्त्री की RTPCR रिपोर्ट भी पॉजिटिव


मौजूदा सीरीज में केवल एक फिफ्टी


अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया के उपकप्तान हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को कई टेस्ट मैच जिताए हैं. मौजूदा सीरीज के पहले टेस्ट में नॉटिंघम में उन्होंने 5 रन बनाए थे. इसके बाद लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में रहाणे ने 1 और 61 रन की पारी खेली. वहीं तीसरे टेस्ट की दोनों पारियों की बात की जाए तो वे सिर्फ 18 और 10 रन बना सके. ओवल में रहाणे ने पहली पारी में 14 और दूसरी में शून्य रन बनाए. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.