धमाल के साथ रिंग में वापस लौटे विजेंदर सिंह, `नॉकआउट किंग` को ही नॉकआउट कर जीता मैच
Indian Boxer Vijender Singh Knocks out Eliasu Sulley: लगभग 16 महीने बाद रिंग में वापसी कर रहे भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने पुराने अंदाज में शुरुआत की है. प्रोफेशनल बॉक्सिंग शुरू करने के बाद लगातार 12 मैचों में जीत हासिल करने वाले विजेंदर सिंह अपना 14वां मुकाबला खेलने के लिये घाना के इलियासू सूले के सामने उतरे जहां पर उन्होंने नॉकआउट से जीत हासिल की.
Indian Boxer Vijender Singh Knocks out Eliasu Sulley: लगभग 16 महीने बाद रिंग में वापसी कर रहे भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने पुराने अंदाज में शुरुआत की है. प्रोफेशनल बॉक्सिंग शुरू करने के बाद लगातार 12 मैचों में जीत हासिल करने वाले विजेंदर सिंह अपना 14वां मुकाबला खेलने के लिये घाना के इलियासू सूले के सामने उतरे जहां पर उन्होंने नॉकआउट से जीत हासिल की.
जीत की राह पर लौटे विजेंदर सिंह
विजेंदर सिंह ने अपना 13वां मुकाबला पिछले साल मार्च में रूस के आर्तिश लोपसान के खिलाफ खेला था जिन्होंने नॉकआउट किंग के नाम से मशहूर विजेंदर को नॉकआउट कर पहली हार सौंपी थी. हार के बाद विजेंदर सिंह कोरोना वायरस और तैयारियों के चलते काफी समय तक रिंग से बाहर रहे.
हालांकि बुधवार को जब उन्होंने वापसी की तो घाना के इलियासू सूले को हराकर जीत की राह पर वापसी की. मुक्केबाजी में भारत का पहला ओलंपिक और पुरुष विश्व चैंपियनशिप पदक दिलाने वाले विजेंदर सिंह पूरे मैच के दौरान इलियासू पर भारी नजर आये और पूरे मैच में ही अपना दबदबा बना कर रखा.
सिर्फ 5 मिनट में खत्म कर दिया मैच
6 राउंड तक खेले गये इस मैच के दूसरे राउंड में ही विजेंदर सिंह ने पूर्व ईस्ट अफ्रीकन यूनियन चैम्पियन इलियासू को अपने मुक्के से गिरा दिया. वहीं बीजिंग ओलंपिक में भारत को कांस्य पदक दिलाने वाले विजेंदर सिंह ने पूरे मैच को खत्म करने में सिर्फ पांच मिनट और सात सेकेंड का समय लिया और घाना के मुक्केबाज को नॉकआउट कर दिया.
गौरतलब है कि इलियासू सूले ने अपने अब तक के सभी मुकाबले नॉकआउट से ही जीते थे, जिन्हें नॉकआउट से हराना काफी शानदार रहा. आपको बता दें कि रूस के आर्तिश लोपसान से हारने से पहले विजेंदर सिंह ने लगातार 12 मुकाबलों में जीत हासिल की थी, जिसमें से 9 नॉकआउट के जरिये आई थी. प्रोफेशनल सर्किट में यह विजेंदर की 13वीं और नॉकआउट से मिली 10वीं जीत है.
इसे भी पढ़ें- बड़ा खुलासा: भारतीय विकेटकीपर ने रवि शास्त्री को लेकर खोला राज, बताया टीम में किन खिलाड़ियों को करते थे नापसंद
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.