कप्तान विराट कोहली ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, कही ये बड़ी बात
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कोरोना वायरस के टीके का पहला डोज लगवा लिया है. कोहली ने कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सोमवार को यह महत्वपूर्ण काम किया.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है. इसके साथ उन्होंने देश भर में चल रहे टीकाकरण अभियान पर बड़ी बात कही. विराट कोहली वैक्सीन लगवाने वाले अब तक चौथे क्रिकेटर हैं.
कप्तान विराट कोहली ने ली वैक्सीन की पहली डोज
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कोरोना वायरस के टीके का पहला डोज लगवा लिया है. कोहली ने कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सोमवार को यह महत्वपूर्ण काम किया.
विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम को 2 जून को इंग्लैंड रवाना होना है. इससे पहले खिलाड़ियों ने वैक्सीन लेनी शुरू कर दी है. आने वाले समय में कई और खिलाड़ी भी वैक्सीन की डोज लेते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- नेपाल में बड़ा सियासी संकट, बहुमत खो चुके पीएम ओली की कुर्सी जाना तय
धवन और रहाणे पहले ही ले चुके हैं एक डोज
भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पहले ही टीका लगवा चुके हैं. शिखर धवन ने 6 मई को वैक्सीनेशन की फोटो शेयर की थी. अजिंक्य रहाणे ने अपनी तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ‘टीके का पहला डोज लगवा लिया. मैं सभी से रजिस्ट्रेशन करवाने और टीके लगवाने की अपील करता हूं.’
विराट कोहली ने वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद कहा कि देश भर में बेहतरीन ढंग से टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसे देखकर खुशी होती है. मैं सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों का ह्रदय से धन्यवाद करता हूं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.