नई दिल्ली: पहलवान सागर धनकड़ हत्याकांड में ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार पर शिंकजा कसता जा रहा है. गिरफ्तार होने के बाद पहले ही उन्हें पुलिस रिमांड पर कोर्ट भेज चुका है लेकिन अब उनकी नौकरी पर भी खतरा बढ़ गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए पहलवान सुशील कुमार को निलंबित किया जाएगा.


रेलवे ने दी थी सरकारी नौकरी


ओलंपिक पुरस्कार विजेता सुशील कुमार उत्तर रेलवे में वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबंधक है. वह 2015 से प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली सरकार में हैं जिसने उन्हें स्कूली स्तर पर खेलों के विकास के लिए छत्रसाल स्टेडियम में विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) के तौर पर तैनात किया था.


अधिकारियों ने बताया कि 2020 में सुशील कुमार की प्रतिनियुक्ति की अवधि बढ़ाई गई थी और उन्होंने 2021 में भी सेवा विस्तार के लिए आवेदन दिया था लेकिन दिल्ली सरकार ने उनके अनुरोध को खारिज कर दिया और उन्हें उनके मूल कैडर उत्तर रेलवे में भेज दिया गया.


पुलिस की गिरफ्त में हैं सुशील कुमार


छत्रसाल स्टेडियम में 23 वर्षीय पहलवान की मौत में कथित संलिप्तता के आरोप में कुमार और उनके सह आरोपी अजय को दिल्ली के मुंडका इलाके से एक दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया है और वह करीब तीन हफ्ते से फरार चल रहे थे.


ये भी पढ़ें- वैक्सीनेशन में रफ्तार लाने के लिए केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी केंद्रों पर बिना रजिस्ट्रेशन भी लगवा सकते हैं वैक्सीन


सुशील कुमार पर लगे आरोप बेहद चिंताजनक


उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि इस मामले के बारे में रेलवे बोर्ड को दिल्ली सरकार से रिपोर्ट रविवार को प्राप्त हुई. उनके (सुशील कुमार) खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हैं और उन्हें निलंबित किया जाएगा.


अधिकारियों ने बताया कि पहलवान को निलंबित करने संबंधी आधिकारिक आदेश कुछ दिनों में जारी हो जाएगा. वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि यदि कोई सरकारी अधिकारी गंभीर अपराधों में आरोपी पाया जाता है तो आमतौर पर उसे मामला चलने तक निलंबित कर दिया जाता है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.