नई दिल्लीः साउथ अफ्रीका में जारी टी20 वर्ल्ड कप का 14वां मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. इस दौरान टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपनी जीत का हैट्रीक लगाने उतरेगी. अगर टीम इंडिया, इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल करने में कामयाब रही तो भारत के लिए सेमीफाइनल का सफर काफी आसान हो जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2 मुकाबले जीत चुकी है टीम इंडिया 
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अभी तक अपने दो मुकाबले खेल चुकी है. इसमें पहले मुकाबले में भारत का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से हुआ था, जिसमें भारत ने सात विकेट से जीत हासिल की. वहीं, टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराकर जीत अपने नाम कर ली. 


शानदार रहा है ऋचा घोष का प्रदर्शन
भारत की तरफ से पहले दोनों मैचों में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने अच्छा प्रदर्शन किया है. इसके साथ ही टीम के टॉप क्रम के बल्लेबाजों को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा. भारत की अंडर-19 वर्ल्डकप विजेता टीम की कप्तान शेफाली वर्मा अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रही हैं. उंगली की चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाली स्मृति मंधाना अच्छी लय में दिख रही थी, लेकिन पिछले मैच में वह भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाई.  


जेमिमा रोड्रिग्स को लानी होगी प्रदर्शन में निरंतरता
वहीं, जेमिमा रोड्रिग्स को अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी, जबकि कप्तान हरमनप्रीत भी अभी तक बड़ा स्कोर नहीं बना पाई हैं. उनका उच्चतम स्कोर 33 रहा है. टीम के गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा. 


बेहतर नेट रन रेट के चलते शीर्ष पर काबिज है इंग्लैंड
दूसरी तरफ इंग्लैंड भी भारत की तरह सेमीफाइनल में जगह बनाने का प्रबल दावेदार है. इन दोनों टीमों के समान अंक हैं, लेकिन इंग्लैंड बेहतर नेट रन रेट के आधार पर शीर्ष पर काबिज है. दोनों देशों के बीच खेला जाने वाला मैच भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे शुरू होगा. 


भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़ और शिखा पांडे. 


इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: हीथर नाइट (कप्तान), लॉरेन बेल, माइया बाउचियर, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, फ्रेया डेविस, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, सारा ग्लेन, एमी जोन्स, कैथरीन साइवर-ब्रंट, नैट साइवर-ब्रंट, लॉरेन विनफील्ड- हिल और डैनी व्याट.


ये भी पढ़ेंः IND vs AUS: वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिये अच्छी खबर, फिट हुआ उसका सबसे विस्फोटक खिलाड़ी


Zee Hindustan News App: देश-दुनियाबॉलीवुडबिज़नेसज्योतिषधर्म-कर्मखेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.