तबीयत को लेकर अक्षर ने इशांत से पुछा सवाल जानें क्यों जवाब में मिला ताना
IPL 2023 का आधा सफर बीत चुका है. टूर्नामेंट में कई ऐसे खिलाड़ी देखने को मिले हैं जो कई सालों बाद वापसी कर रहे हैं. उन्हीं खिलाड़ियों में एक नाम तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का है. 700 दिने से अधिक समय बाद इशांत शर्मा वापस मैदान पर केकेआर के खिलाफ खेलने उतरे और दिल्ली की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इशांत को इस मैच से पहले बुखार था जिसकी वजह से वह चल भी नहीं पा रहे थे.
नई दिल्ली: IPL 2023 का आधा सफर बीत चुका है. टूर्नामेंट में कई ऐसे खिलाड़ी देखने को मिले हैं जो कई सालों बाद वापसी कर रहे हैं. उन्हीं खिलाड़ियों में एक नाम तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का है. इशांत शर्मा IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं. इशांत ने इससे पहले साल 2021 में अपना आखिरी IPL मैच खेला था. 700 दिन से अधिक समय बाद इशांत शर्मा वापस मैदान पर केकेआर के खिलाफ खेलने उतरे और दिल्ली की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इशांत को इस मैच से पहले बुखार था जिसकी वजह से वह चल भी नहीं पा रहे थे. वहीं इशांत के वापसी के बाद उनका अक्षर पटेल के साथ एक चैट काफी वायरल हो रहा है.
दिल्ली कैपिटल्स ने जारी किया वीडियो
दिल्ली कैपिटल्स ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें इशांत ने अक्षर पटेल को लेकर काफी मजेदार वाकया बताया. इशांत ने मजाकिया लहजे में बताया कि 3 दिन बिमार होने के बाद जब मुझे थोड़ा सा खड़े होने की ताकत मिली तो मैं सबसे पहले खाने की ट्रे उठाई और तुम्हारे कमरे में आया और कहा, ‘तेरे को शरम तो आती नहीं, एक बार भी फोन करके नहीं पूछा कि मैं जी रहा हूं, मर रहा हूं. इस पर अक्षर ने जवाब दिया कि “मैं तुम्हारे लिए प्रार्थना कर रहा था. मेरी दुआओं ने मैच में आपके लिए चमत्कार किया. और आपने 1 लाख रुपये का पुरस्कार जीता है.
इशांत ने बताया वापसी की कहानी
बातचीत जारी रखते हुए अक्षर ने इशांत की वापसी पर पूछा तो इशांत ने बताया कि 'मैं पर्दे के पीछे कड़ी मेहनत कर रहा था' मैंने उन चीजों पर काम किया जिन पर मैं समय नहीं दे सकता था. मैंने अपनी कलाई की एक तरफ गिरने की खामियों पर काम किया. मेरे बहुत जल्दी थकने के पीछे कारण को भी खोजने की कोशिश की. मैंने अपनी गेंदबाजी के बारे में किसी से बात की. अपनी गेंदबाजी में सुधार करने और गेंदबाजी के आकार में वापस आने के लिए मुझे इन चीजों पर काम करना था.
दिल्ली का अगला मैच कब
दिल्ली और केकेआर के बीच हुए मुकाबले में दिल्ली मैच जीती थी. इस मैच में इशांत शर्मा ने 2 विकेट चटकाए थे. दिल्ली की लगातार 5 हार के बाद यह उसकी पहली जीत थी. दिल्ली का अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ 29 अप्रैल को है. अंकतालिका में दिल्ली 10 वें स्थान पर है.
यह भी पढ़िएः IPL में रहाणे का नया अवतार सबको कर रहा हैरान, सीईओ ने बताई इसके पीछे की कहानी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़.