IPL का धुरंधर, टेस्ट में खिलाने की कर रहा गुहार, जानें वानखेड़े में खेलना क्यों है इतना पसंद
इंडियन प्रीमियर लीग का 12वां मैच सीएसके और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था. इसमें मुंबई को सात विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. मुकाबले में चेन्नई के लिए अजिंक्य रहाणे ने डेब्यू किया और अपने डेब्यू मैच में ही काफी शानदार पारी खेली. इस दौरान रहाणे ने 27 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद 61 रन बनाए.
नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग का 12वां मैच सीएसके और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था. इसमें मुंबई को सात विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. मुकाबले में चेन्नई के लिए अजिंक्य रहाणे ने डेब्यू किया और अपने डेब्यू मैच में ही काफी शानदार पारी खेली. इस दौरान रहाणे ने 27 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद 61 रन बनाए.
टेस्ट मैच खेलने के लिए तरस रहे हैं रहाणे
इसके साथ ही रहाणे आईपीएल के इस सीजन में सबसे कम गेंदों में अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. अपनी इस तूफानी पारी की बदौलत चर्चा का विषय बने रहाणे अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए तरस रहे हैं. यह बात किसी दूसरे ने नहीं, बल्कि रहाणे ने खुद कही है.
वानखेड़े में टेस्ट खेलना चाहते हैं रहाणे
टीम को मिली बड़ी जीत के बाद अजिंक्य रहाणे ने कहा, ‘मैं हमेशा से वानखेड़े स्टेडियम में खेलना चाहता हूं. मुझे यहां खेलना काफी पसंद है. मैं हमेशा इस स्टेडियम में अपनी पारी लुत्फ उठाता रहा हूं. मैंने अभी तक यहां पर एक टेस्ट भी मैच टेस्ट मैच नहीं खेला है. ऐसे में मैं इस स्टेडियम पर एक टेस्ट खेलना चाहता हूं.’
'अचानक पता चला कि मैं टीम का हिस्सा हूं'
उन्होंने आगे कहा,‘मेरे करियर का अब भी काफी लंबा सफर बाकी है. आज शुरुआती एकादश में अपनी जगह को लेकर मैं सुनिश्चित नहीं था. मुझे टॉस से ठीक पहले पता चला कि मैं आज के मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हूं. ऐसे में मेरे लिए यह एक मैच काफी महत्व रखता है. मैंने शुरू में ही निश्चय कर लिया कि मुझे इस मैच में अपना बेस्ट देना है और इस एक लम्हें को हमेशा के लिए संजो लेना है.’
टीम में वापसी की है उम्मीद
बता दें कि जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीका के दौरे के बाद रहाणे को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है. वहीं, चेतेश्वर पुजारा टीम में वापसी करने में सक्षम रहे हैं. ऐसे में रहाणे को अभी भी उम्मीद है कि उन्हें भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में शामिल किया जा सकता है. इसपर रहाणे ने कहा,‘अभी कुछ भी हो सकता है. आज मैं अपने खेल को लेकर सुनिश्चित नहीं था. मुझे इस बात कि जरा भी भनक नहीं थी कि आज के मैच में मैं खेलूंगा, लेकिन मुझे मौका मिला और मैंने उस मौके का फायदा भी उठाया. मैं कभी हार नहीं मानूंगा और आगे यूं ही आनंद और जुनून के साथ खेलता रहूंगा.'
'गेंदबाजों ने पहुंचाया भारी नुकसान'
वहीं, मुंबई इंडियंस को मिली हार पर टीम के कोच मार्क बाउचर का कहना है कि उनकी टीम को इस मैच में रहाणे की शानदार पारी की बजाय रविंद्र जडेजा और मिशेल सेंटनर की स्पिन गेंदबाजी ने ज्यादा नुकसान हुआ है.
रन की कमी के कारण गेंदबाज नहीं डाल पाए प्रभाव
मिशेल बाउचर ने कहा, ‘मैच में पर्याप्त रन नहीं होने की वजह से हमारे गेंदबाजों और उनके बल्लेबाजों के बीच एक बेहतरीन मैच देखने को नहीं मिला. खासकर अब टी20 क्रिकेट में इंपेक्ट प्लेयर के आने के बाद इतना कम रन बनाकर आप मैच नहीं जीत सकते हैं. आज हमारी टीम में सात प्रमुख बल्लेबाज थे, लेकिन आठ विकेट पर 157 रन का स्कोर इस तरह के खेल में तनिक भी अच्छा नहीं है. मैच में हमारी शुरुआत काफी शानदार हुई थी. उस हिसाब से एक समय के लिए लग रहा था कि टीम का स्कोर 180 से 190 के आस-पास होगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. अगर ऐसा हुआ होता तो हम मैच में अपनी गेंदबाजी से प्रभाव डाल सकते थे.’
रहाणे ने नहीं, बल्कि इसने पहुंचाया नुकसान
बाउचर ने कहा, ‘ये बात शत-प्रतिशत सही है कि अजिंक्य रहाणे ने मैच में शानदार शॉट खेले, लेकिन मुझे लगता है कि रहाणे की यह बल्लेबाजी हमारे लिए उतनी नुकसानदेह नहीं रही, जितनी की उनकी गेंदबाजी ने हमें नुकसान पहुंचाया.’
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.