KKR Retained Players: आईपीएल के 16वें सीजन के लिए ऑक्शन 23 दिसंबर को होगा. इससे पहले किंग खान के मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपने कुल 14 खिलाड़ियों को रिटेन किया है और 16 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब तक के 15 आईपीएल में केकेआर की टीम दो बार चैंपियन रह चुकी है. वहीं, साल 2022 में 7वें पायदान पर रहने के कारण टीम प्ले ऑफ में भी नहीं पहुंच पाई थी. जबकि साल 2021 में कोलकाता चैंपियन बनने से चूक गई थी.


शार्दुल ठाकुर को किया दिल्ली से ट्रेड


अपनी पिछली हार से सबक लेते हुए केकेआर ने आईपीएल 2023 के लिए कमर कस ली है. इस दौरान शार्दुल ठाकुर को  दिल्ली कैपिटल्स की ओर से रिलीज किए जाने पर केकेआर ने तुरंत ट्रेड कर लिया. वहीं, इससे पहले कोलकाता ने न्यूजीलैंड के तेंज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन और अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को गुजरात टाइटंस की टीम से खरीदा था.


वहीं, अलग-अलग टीमों से रिलीज हुए खिलाड़ियों की नीलामी की संभावित तारीख 23 दिसंबर है. इस दिन सभी खिलाड़ियों की नीलामी कोच्चि में की जाएगी. 


कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से रिलीज खिलाड़ी


पैट कमिंस, सैम बिलिंग्स, अमन खान, शिवम मावी, मोहम्मद नबी, चमका करुणारत्ना, आरोन डिंच, एलेक्स हेल्स, अभिजीत तोमर, अजिंक्य रहाणे, अशोक शर्मा, बाबा इंद्रजीत, प्रथम सिंह, रमेश कुमार, रसिख सलाम, शेल्डन जैक्सन


कोलकाता नाइटराइडर्स में रिटेन्ड खिलाड़ी


श्रेयस अय्यर, गुरबाज, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, नीतीश राणा, अनुकूल रॉय, वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, टिम साउदी, लॉकी फर्गुसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा.


तीन विदेशी खिलाड़ियों की जगह है खाली


वहीं, टीम में तीन विदेशी खिलाड़ियों की जगह है. नीलामी में जाते समय कोलकाता नाइटराइडर्स के पास 7.05 करोड़ रूपये होंगे और उन्हें तीन विदेशी खिलाड़ियों की जरूरत होगी.


KKR की टीम में मौजूदा खिलाड़ी


श्रेयस अय्यर, गुरबाज, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, नीतीश राणा, अनुकूल रॉय, वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्युसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा.


ये भी पढ़ें- RCB ने 5 खिलाड़ियों को किया रिलीज, फाफ डु प्लेसी समेत ये खिलाड़ी हुए रिटेन


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.