IPL 2023 Retained list: RCB ने 5 खिलाड़ियों को किया रिलीज, फाफ डु प्लेसी समेत ये खिलाड़ी हुए रिटेन

RCB Retained Players: अब तक खेले गए 15 आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम तीन बार फाइनल तक का सफर तय कर चुकी है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 16, 2022, 08:25 PM IST
  • 23 दिसंबर को होगी रिलीज खिलाड़ियों की नीलामी
  • RCB में दो विदेशी खिलाड़ियों की जगह है खाली
IPL 2023 Retained list: RCB ने 5 खिलाड़ियों को किया रिलीज, फाफ डु प्लेसी समेत ये खिलाड़ी हुए रिटेन

RCB Retained Players: आईपीएल 2023 को देखते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी खिलाड़ियों की रिटेन और रिलीज की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 18 खिलाड़ियों का नाम रिटेन्ड लिस्ट में शामिल किया है तो वहीं, 5 खिलाड़ियों का नाम रिलीज लिस्ट में शामिल किया है.

अब तक खेले गए 15 आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम तीन बार फाइनल तक का सफर तय कर चुकी है, लेकिन सभी सीजन टीम के बगैर चैंपियन बने ही समाप्त हो गए हैं.

पिछले साल फाफ डु प्लेसी को बनाया गया कप्तान

आखिरी बार टीम ने 2016 में विराट कोहली की अगुवाई में आईपीएल फाइनल खेला था. पिछले साल टीम के कप्तान विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया और टीम की फ्रेंचाइजी ने चेन्नई सुपर किंग्स के फाफ डु प्लेसी को मेगा ऑक्शन में खरीद लिया और उन्हें कप्तान बनाया. हालांकि इस दौरान टीम प्लेऑफ तक को पहुंच गई लेकिन फाइनल तक पहुंचने में नाकामयाब रही.

23 दिसंबर को होगी रिलीज खिलाड़ियों की नीलामी

वहीं, अलग-अलग टीमों से रिलीज हुए खिलाड़ियों की नीलामी की संभावित तारीख 23 दिसंबर को रखा गया है. इस दिन सभी टीमों से रिलीज हुए खिलाड़ियों की नीलामी कोच्चि में की जाएगी.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से रिलीज खिलाड़ी

जेसन बेहरनडॉर्फ, अनीश्वर गौतम, चामा मिलिंद, लवनिथ सिसोदिया, शेरफाने रदरफोर्ड.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में रिटेन्ड खिलाड़ी

फाफ डु प्लेसी, विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलन, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसारंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोड़, मोहम्मद सिराज, जॉश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप.

वहीं, टीम में दो विदेशी खिलाड़ियों की जगह है. नीलामी में जाते समय कोलकाता रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास 8.75 करोड़ रूपये होंगे और उन्हें दो विदेशी खिलाड़ियों की जरूरत होगी.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में मौजूदा खिलाड़ी

फाफ डु प्लेसी, विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलन, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसारंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोड़, मोहम्मद सिराज, जॉश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप.

ये भी पढ़ें-  हैदराबाद से कटा विलियमसन समेत 12 खिलाड़ियों का पत्ता, इन खिलाड़ियों पर जताया भरोसा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़