Mumbai Indians, IPL 2023: दुनिया की सबसे मशहूर टी20 लीग आईपीएल के 15वें सीजन के बाद संन्यास का ऐलान करने वाले वेस्ट इंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड ने एक बार फिर से मुंबई के खेमे में वापसी कर ली है. कीरोन पोलार्ड आईपीएल के 16वें सीजन में मुंबई इंडियंस के साथ बतौर बल्लेबाजी कोच खेलते नजर आएंगे और इसको लेकर उन्होंने अपनी जिम्मेदारी भी संभाल ली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरभजन ने बताया कौन करेगा हार्दिक-पोलार्ड की कमी पूरी


इस बीच मुंबई इंडियंस के लिये खेल चुके भारत के पूर्व ऑफ स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने उन दो खिलाड़ियों का नाम लिया है जो कि इस सीजन टीम के लिये हार्दिक पांड्या और कीरोन पोलार्ड की कमी को पूरा कर सकते हैंं. कीरोन पोलार्ड ने भले ही बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी संभाल ली है लेकिन प्लेइंग 11 में उनकी कमी को पूरा करना मुश्किल है.


हरभजन ने कहा,'अगर टिम डेविड मुंबई के लिये वो काम कर सकें जो कि कीरोन पोलार्ड किया करते थे और कैमरुन ग्रीन वो जिम्मेदारी निभा सकें जो हार्दिक पांड्या करते थे तो ये टीम एक बार फिर से चैम्पियन बन सकती है. इसमें कोई शक नहीं कि उनके पास काबिलियत है लेकिन आईपीएल वो टूर्नामेंट है जिसमें आपको पहले दिन से अच्छा प्रदर्शन करना होगा.'


पहले प्रैक्टिस सेशन में नजर आये कीरोन पोलार्ड


कीरोन पोलार्ड ने आईपीएल आईपीएल 2023 से पहले टीम के पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई के लिए पोलार्ड हमेशा लीडर रहे हैं और खिलाड़ी हमेशा उनके पास सलाह लेने के लिए गए हैं. अब वह पूर्ण बल्लेबाजी कोच की भूमिका में हैं तो युवा खिलाड़ी, जो पोलार्ड की सफलता को दोहराना चाहते हैं, उनके साथ ज्यादा समय बिताना चाहते हैं और महत्वपूर्ण सबक लेना चाहते हैं.


पहले सत्र की समाप्ति के बाद पोलार्ड ने कहा, ‘मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने और मुंबई के लोगों का प्रतिनिधित्व करने की भावना को बयां करने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं. उन्होंने मेरे लिए बहुत कुछ किया है और एक खिलाड़ी के रूप में मैंने भी उनके लिए काफी कुछ किया है. यह जुड़ाव क्रिकेट मैचों से ज्यादा कुछ है. मेरे लिए कुछ भी नहीं बदला है, मैं खिलाड़ियों के आसपास वही व्यक्ति रहूंगा.’


बैटिंग कोच को लेकर जानें क्या बोले तिलक वर्मा


इस बीच मुंबई इंडियंस के युवा खिलाड़ियों ने पोलार्ड की टीम के साथ मौजूदगी के प्रभाव पर प्रकाश डाला.


तिलक वर्मा ने एक मीडिया रिलीज में कहा, ‘पिछले साल मैंने उनके साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया था. अब वह हमारे बल्लेबाजी कोच हैं जिससे मैं बहुत रोमांचित हूं.’


युवाओं ने भी दी अपनी प्रतिक्रिया


पिछले सत्र में पोलार्ड के साथ कई मैच खेलने वाले डेवाल्ड ब्रेविस ने कहा, ‘मैं आज जब नेट के लिए उतरा तो पॉली मेरे पीछे खड़े थे. मेरे पहले साल में जब मैं नेट सत्र के लिए यहां आया था तो मैंने उनके साथ बल्लेबाजी की थी.’


मुंबई इंडियंस के साथ दूसरा सत्र खेलने जा रहे आलराउंडर रमनदीप सिंह ने कहा, ‘जब भी मैं परेशानी में था तो वह हमेशा मार्गदर्शन करने के लिए मौजूद थे.’


अलग रोल में देखकर क्या बोले कार्तिकेय


कुमार कार्तिकेय ने कहा, ‘पिछला साल मेरा मुंबई इंडियंस के साथ पहला साल था. इतने बड़े खिलाड़ी होने के बावजूद वह मुझसे बात करने से हिचकिचाते नहीं थे. इस साल उनकी भूमिका बदल गयी है लेकिन हमारे सम्बन्ध वैसे ही बने रहेंगे.’


मुंबई इंडियंस आईपीएल में अपना पहला मैच दो अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से खेलेंगे.


इसे भी पढ़ें- जानें कब अंतरिक्ष में भेजा जाएगा Chandrayan-III और Aditya L1, इसरो प्रमुख ने दी बड़ी अपडेट



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.