CSK vs RCB Dream 11 Prediction: ड्रीम इलेवन पर इस तरह बनाएं टीम, आप हो जाएंगे मालामाल
IPL 2024, CSK vs RCB Dream11 Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की शुरुआत में महज 24 घंटे शेष रह गए हैं. टूर्नामेंट का पहला मैच शुक्रवार 22 मार्च को खेला जाएगा. इसमें टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा.
नई दिल्लीः IPL 2024, CSK vs RCB Dream11 Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की शुरुआत में महज 24 घंटे शेष रह गए हैं. टूर्नामेंट का पहला मैच शुक्रवार 22 मार्च को खेला जाएगा. इसमें टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे से होगी. वहीं, टॉस मैच शुरू होने से ठीक आधे घंटे पहले यानी 7 बजकर 30 मिनट पर किया जाएगा. टूर्नामेंट का पहला मैच होने की वजह से शाम 6 बजकर 30 मिनट से ओपनिंग सेरेमनी का भी आयोजन किया जाएगा.
फैंस बेसब्री से कर रहे हैं इंतजार
CSK और RCB के रोमांचक मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अगर आप भी इस मैच में अपनी ड्रीम की टीम बनाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत काम को हो सकती है. क्योंकि हम यहां आपको बताने वाले हैं कि आप अपनी ड्रीम टीम में किन-किन खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं. आइए एक नजर उन खिलाड़ियों पर डालते हैं, जिन्हें आप अपनी ड्रीम टीम में शामिल कर सकते हैं.
RCB vs CSK Dream 11 Team
बल्लेबाजः विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस.
ऑलराउंडरः रवींद्र जडेजा (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल (उपकप्तान), मोईन अली, रचिन रविंद्र.
गेंदबाजः दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज.
RCB और CSK के संभावित प्लेइंग इलेवन
RCB Predicted Playing 11: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, रीस टॉप्ली, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप.
CSK Expected Playing 11: ऋतुराज गायकवाड़, रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, महेश तीक्षाना.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.