नई दिल्ली: IPL Auction 2022: मेगा ऑक्शन में लगातार चौकाने वाले निर्णय फ्रेंचाइजी लेती दिख रही हैं. इस बीच श्रीलंका के शानदार ऑल राउंडर वनिन्दु हसारंगा पर तीन टीमों के बीच तगड़ी बोली लगाई गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हसारंगा का बेस प्राइज 1 करोड़ था और उन्हें उससे 10 गुनी कीमत पर खरीदा गया. RCB ने कड़ी स्पर्धा के बाद हासारंगा को अपने पाले में किया. RCB ने हसारंगा को 10 करोड़ 75 लाख में खरीदा. 


RCB के लिए आईपीएल खेल चुके हैं हसारंगा


श्रीलंका के दिग्गज ऑलराउंडर ऑस्ट्रेलिया में इस समय जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कल ही 3 विकेट झटके हैं. इससे पहले हसारंगा विराट कोहली की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं. 


आईपीएल के 14वें सीजन से पहले वनिंदु हसारंगा ने दावा किया था कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की दो टीमों ने उनसे संपर्क किया. ऐसा तब हुआ है जब भारत के खिलाफ उनके कारनामों ने श्रीलंका को मेन इन ब्लू के खिलाफ पहली द्विपक्षीय श्रृंखला जीतने में मदद की थी. 


हसारंगा ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को टी20 सीरीज के अंतिम दो मैचों में जीत के साथ सीरीज पर भी कब्जा जमाने में मदद की. इसके बाद उनसे आईपीएल टीमों की तरफ से कॉल आने की बात कही गई है.


हसारंगा का क्रिकेट करियर


वनिन्दु हसारंगा 24 साल के हैं और वे आईपीएल में दो मुकाबले खेल चुके हैं. उन्होंने 29 वनडे में 29, 34 टी20 में 55 विकेट और 4 टेस्ट में 4 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में उन्होंने दो मुकाबले खेले लेकिन उन्हें एक भी विकेट अब तक नहीं मिला. 


हसारंगा बल्लेबाजी की क्षमता भी रखते हैं. हसारंगा 29 वनडे में 24 की औसत से 546 रन बनाए हैं, जबकि 17 टी20 पारियों में 332 रन बनाए हैं. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.