Live Streaming OTT platform IPL Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की नीलामी दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों के बीच काफी उत्साह पैदा कर रही है. 24 और 25 नवंबर को होने वाला यह आयोजन सऊदी अरब के जेद्दाह में अबादी अल-जौहर एरिना में होगा. यह एक महत्वपूर्ण आयोजन होगा, क्योंकि IPL एक नए अंतरराष्ट्रीय स्थान पर एंट्री कर रहा है, जो दो दिवसीय रोमांचक होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मेगा नीलामी में कुल 574 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इनमें 366 भारतीय क्रिकेटर और 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें तीन एसोसिएट देशों के हैं. इस सूची में 318 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी और 12 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं.


IPL 2025 नीलामी की मुख्य जानकारी
नीलामी 24 नवंबर को स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे शुरू होगी, जिसका सीधा प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. यह आयोजन दो दिनों तक चलेगा, जिससे प्रशंसकों को इस आयोजन को देखने का भरपूर मौका मिलेगा. क्रिकेट प्रेमी भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारण देख सकते हैं.


जो लोग ऑनलाइन स्ट्रीमिंग पसंद करते हैं, उनके लिए JioCinema ऐप और वेबसाइट भारत में लाइव कवरेज प्रदान करेगी. इससे यह सुनिश्चित होता है कि प्रशंसक इस बहुप्रतीक्षित आयोजन का कहीं भी आनंद ले पाएंगे.


ये भी पढ़ें- शनि के साथ करें इस भगवान की पूजा, जीवन के सारे दुख हो जाएंगे दूर


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.