IPL 2021: शीर्ष पर पहुंची गत चैंपियन मुंबई, जानिये किस पायदान पर कौन सी टीम
सनराइजर्स हैदराबाद को करारी शिकस्त देकर मुंबई इंडियंस आईपीएल की पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है.
नई दिल्ली: आईपीएल के 14वें सीजन में सभी 8 टीमों में कांटे की टक्कर हो रही है. पॉइंट्स टेबल में एक दूसरे को पीछे धकेलने की जबरदस्त होड़ लगी हुई है. इस सीजन के हर मैच में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. जिस रोमांच के लिए आईपीएल पूरी दुनिया में लोकप्रिय है वो रोमांच और उत्साह टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ चरम पर पहुंचता जा रहा है.
पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची मुंबई
सनराइजर्स हैदराबाद को करारी शिकस्त देकर मुंबई इंडियंस आईपीएल की पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है. 3 मैचों में से मुंबई ने 2 में जीत हासिल की है और शीर्ष पर कायम है.
उसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नम्बर आता है जो 2 मैच में दो जीत के साथ दूसरे पायदान पर है. बेंगलुरु का रनरेट मुंबई से कुछ कम है इसलिए वो उससे पीछे है.
डेविड वार्नर की कप्तानी वाली ऑरेंज आर्मी अंतिम पायदान पर है. 3 मैच में उसे एक भी जीत नसीब नहीं हुई.
ये भी पढ़ें- रोहित ने गेंदबाजों को दिया सनराइजर्स के खिलाफ जीत का श्रेय, कहा-हमें मालूम थी ये बात...
नीतीश राणा के पास ऑरेंज कैप
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन कोलकाता नाइट राइडर्स के नीतीश राणा के है. उन्होंने 2 पारियों में 137 रन बनाए हैं.
पर्पल कैप रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हर्षल पटेल के पास है. उन्होंने दो मैच में 7 विकेट झटके हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.