Indian Premier league: ‘टाइम्स लंदन’ की ओर से जारी की गई एक रिपोर्ट में आईपीएल की टॉप टीमों पर इंग्लिश क्रिकेटर्स को बहलाने और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से ज्यादा लीग क्रिकेट को तरजीह देने का आरोप लगाया गया है. इस रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल की टीमें इंग्लैंड के 6 स्टार खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट छोड़कर सालभर टी20 लीग खेलने के लिये मनाने में लुटी हैं और इसके लिये 50 लाख पाउंड तक के कॉन्ट्रैक्ट की पेशकश की जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुनिया भर की लीग में है आईपीएल टीमों की हिस्सेदारी


‘टाइम्स लंदन’ की रिपोर्ट में यह दावा किया गया. लगभग सभी दस आईपीएल टीमों की विभिन्न लीगों में फ्रेंचाइजी है जिनमें सीपीएल (कैरेबियाई लीग), दक्षिण अफ्रीका टी20, ग्लोबल टी20 लीग (यूएई) और आगामी मेजर लीग (अमेरिका) शामिल हैं. रिपोर्ट में हालांकि फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों के नामों का खुलासा नहीं किया गया है.


अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने के लिए दे रही 50 लाख पाउंड तक की डील


‘द टाइम्स’ ने कहा ,‘इंग्लैंड के छह खिलाड़ियों से आईपीएल टीम मालिकों ने संपर्क किया और पूछा कि क्या वे ईसीबी या इंग्लिश काउंटी की जगह भारतीय टीम को अपना प्रमुख नियोक्ता मानने के लिये सैद्धांतिक रूप से राजी है. शुरूआती दौर की बातचीत हो चुकी है.’


क्या फुटबॉल लीग के मॉडल को अपनाएगा क्रिकेट


द टाइम्स की ओर से जारी की गई इस रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि इसके बाद दुनिया भर में खिलाड़ियों के क्रिकेट बोर्ड में चर्चा शुरू हो गई है कि 12 महीने के फ्रेंचाइजी कॉन्ट्रैक्ट के परिणाम क्या होंगे. क्या क्रिकेट भी फुटबॉल मॉडल अपनायेगा जिसमें प्रमुख खिलाड़ियों का टीम के साथ करार होता है और अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल खेलने के लिये उन्हें समय समय पर छोड़ा जाता है या इसके उलटा भी होता है. अखबार ने एक ऑस्ट्रेलियाई टी20 स्पेशलिस्ट प्लेयर के साथ भी इस तरह की बातचीत होने का दावा किया.


इसे भी पढ़ें- Jason Roy, RCB vs KKR: मैच के बीच जेसन रॉय ने की ऐसी हरकत के भरना पड़ गया जुर्माना, जानें क्यों कटी मैच फीस



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़.