नई दिल्लीः लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के आईपीएल 2023 के मैच से पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने कहा है कि बेंगलुरु फ्रेंचाइजी के प्रबंधन को अपनी बैटिंग लाइन अप में खामियों को ठीक करना होगा, खासकर भारत के खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन को ऊपर उठाने की जरूरत है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लखनऊ से होगा मुकाबला
आरसीबी सोमवार शाम को लखनऊ में आईपीएल 2023 के रिवर्स फिक्सर में एलएसजी के खिलाफ बदला लेना चाहेगा. केकेआर से मिली करारी हार के बाद आरसीबी लखनऊ आ रही है और एलएसजी को उसके घर में हराना आसान नहीं होगा. फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली टीम केएल राहुल एंड कंपनी के खिलाफ बंगलुरू में एक हाई स्कोर वाला मैच हार गया था.


जानिए क्या बोले इरफान
भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का मानना है कि आरसीबी अपने शीर्ष तीन बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल पर निर्भर है. उसके भारतीय खिलाड़ियों ने आईपीएल 2023 में बल्ले से ज्यादा कुछ नहीं किया है, जो चिंताजनक है. आरसीबी को इसका हल ढूंढना होगा कि अगर केजीएफ (कोहली, ग्लेन, फाफ) काम नहीं करते हैं तो टीम की नैया कौन पार लगाएगा.


जानिए अंक तालिका का हाल
इरफान ने स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव पर कहा, आरसीबी का मिडिल ऑर्डर काफी कमजोर नजर आ रहा है. कार्तिक पिछले 8 मैचों में एक बार भी साबित नहीं कर सके कि टीम बड़े स्कोर का पीछा करने के दौरान उन पर भरोसा कर सकती है. आरसीबी प्रबंधन को अपनी बल्लेबाजी में इस खामी को ठीक करना होगा. आरसीबी फिलहाल चार जीत के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर है जबकि एलएसजी पांच जीत के साथ दूसरे स्थान पर है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.