बढ़ती उम्र में घट नहीं रही एंडरसन की धार, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बने
इंग्लैंड के 39 वर्षीय तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट झटके. 39 साल और 337 दिन की उम्र में ऐसा करने वाले वे दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए.
नई दिल्ली: एजबेस्टन में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच में कई विश्व कीर्तिमान बने. रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा और कप्तान बुमराह ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया. साथ ही इंग्लैंड के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भी शानदार 5 विकेट चटकाकर बड़ा कीर्तिमान बना दिया.
सबसे ज्यादा उम्र में 5 विकेट झटकने वाले तेज गेंदबाज
इंग्लैंड के 39 वर्षीय तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट झटके. 39 साल और 337 दिन की उम्र में ऐसा करने वाले वे दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए. उनसे पहले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज ज्योफ्री कब ने ये कारनामा 1951 में किया था. इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में उन्होंने 5 विकेट चटकाए थे.
भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज
जेम्स एंडरसन ने छठी बार भारत के खिलाफ 5 विकेट लिए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के इमरान खान, इयान बाथम और मैल्कम मार्शल की बराबरी कर ली. उन तीनों ने भी 6 बार एक ही पारी में 5 विकेट हासिल किए हैं. ओवरऑल गेंदबाजों में मुरलीधरन और नाथन लियोन ने सबसे ज्यादा बार ये कारनामा किया है.
कुल 12 बार बनाया पुजारा को अपना शिकार
भारत की पारी के 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर चेतेश्वर पुजारा 46 गेंद में 13 रन बनाकर एंडरसन की गेंद पर जैक क्रॉले के हाथों लपके गए. इसके साथ ही पुजारा टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के पीटर सिडल को पछाड़कर जेम्स एंडरसन के सबसे फेवरेट टेस्ट शिकार बने. पुजारा को एंडरसन ने 12वीं बार टेस्ट क्रिकेट में अपना शिकार बनाया.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: जो स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ युवराज ने किया, वही अब कप्तान बुमराह ने कर दिखाया
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.