नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एजबेस्टन टेस्ट में कप्तान जसप्रीत बुमराह ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन ठोक दिए.
बुमराह ने जड़े 35 रन
भारतीयों बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए स्टुअर्ट ब्रॉड ने रिकॉर्ड बनवाए हैं. उनके खिलाफ ही युवराज सिंह ने 6 छक्के जड़े थे. अब कप्तान जसप्रीत बुमराह ने उनके एक ओवर में 35 रन ठोक दिए.
साल 2007 में स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में युवराज सिंह ने 6 छक्के जड़े थे जो टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे महंगा ओवर है. अब बुमराह ने टेस्ट का सबसे महंगा ओवर भी ब्रॉड के नाम कर दिया. एक ओवर में 35 रन जड़कर जसप्रीत बुमराह ने खुद अपना नाम इतिहास में दर्ज करा दिया.
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा कि बुमराह ने आज युवराज सिंह की याद दिला दी.
Kya yeh Yuvi hai ya Bumrah!?
2007 ki yaad dilaa di.@YUVSTRONG12 @Jaspritbumrah93 #ENGvIND pic.twitter.com/vv9rvrrO6K
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 2, 2022
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे महंगा ओवर
बुमराह ने ब्रॉड के ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़ा. इसके बाद उन्होंने एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज की तरह 4 चौके और 1 छक्का जड़ा. एक वाइड बॉल के साथ चौका भी गया जिसकी मदद से पूरे ओवर में 35 रन आए जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ.
जानिए ओवर की किस गेंद पर क्या हुआ
Ball 1: FOUR
Ball 2: Five wides
Ball 2: no ball + SIX
Ball 2: FOUR
Ball 3: FOUR
Ball 4: FOUR
Ball 5: SIX
Ball 6: 1 run
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.