नई दिल्लीः Jasprit Bumrah Ruled Out: टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को बहुत बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. पीठ की चोट से जूझ रहे जसप्रीत बुमराह के बगैर भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप में उतरना होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था आखिरी मैच
जसप्रीत बुमराह ने पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी20 मैच खेला था. इसी सीरीज में उन्होंने चोट से वापसी की थी, लेकिन वह फिर से चोटिल हो गए. बीसीसीआई ने ट्वीट कर इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी है.


 



दक्षिण अफ्रीका सीरीज से भी हैं बाहर
चोट के कारण जसप्रीत बुमराह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही मौजूदा सीरीज से बाहर हो गए थे. उनको लेकर अनुमान जताया जा रहा था कि वह टी20 वर्ल्ड कप में वापसी कर सकते हैं. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और कोच राहुल द्रविड़ ने भी उम्मीद जताई थी कि वह ठीक हो सकते हैं. लेकिन, अब बीसीसीआई ने आधिकारिक रूप से बता दिया कि वह वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं होंगे.


जल्द होगा बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान
बीसीसीआई की ओर से जारी बयान के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान जल्द किया जाएगा. बुमराह भारत की टी20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल थे. भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए इस 15 सदस्यीय दल का ऐलान किया थाः 


टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉडः रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.


स्टैंडबाय: मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई.


क्या सिराज को मिलेगा मौका
हालांकि, अब बुमराह की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को 15 सदस्यीय दल में शामिल किया जाएगा. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने कहा था कि अगर बुमराह को 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप से बाहर कर दिया जाता है, तो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज उनकी जगह ले सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा था कि बुमराह की जगह दुनिया में कोई भी नहीं ले सकता.


यह भी पढ़िएः गिलक्रिस्ट के टॉप 5 टी20 खिलाड़ियों की लिस्ट में सूर्यकुमार को नहीं मिली जगह, जानें कौन-कौन है शामिल


 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.