Ashes: जो रूट ने सचिन तेंदुलकर और गावस्कर को भी छोड़ा पीछे, बनाया रिकॉर्ड
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पहले मैच में इंग्लैंड को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था.
एडिलेडः इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने 2021 में टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने का सिलसिला जारी रखा है. उन्होंने भारत के दिग्गज बल्लेबाजों सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर को एक साल में सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने की सूची में पीछे छोड़ दिया.
एडिलेड में गरजा रूट का बल्ला
एडिलेड में दूसरे एशेज टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी 62 रनों की पारी के दौरान रूट ने तेंदुलकर (2010 में 1562 रन), गावस्कर (1979 में 1555 रन) और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (2012 में 1595 रन) को पीछे छोड़ दिया. इसके साथ ही एक साल में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर आ गए.
कप्तानी में भी बेस्ट
वह ग्रीम स्मिथ (2008 में 1656 रन) के बाद टेस्ट क्रिकेट में एक साल में 1600 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे कप्तान भी बने. 1606 रन के साथ, रूट पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ से पीछे है, जिन्होंने 2006 में सिर्फ 11 टेस्ट में 99.33 की औसत से 1788 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ेंः जानिए करीबियों के घर Income Tax की छापेमारी पर क्या बोले अखिलेश यादव?
इसके बाद वेस्टइंडीज के दिग्गज विव रिचर्डस हैं, जिन्होंने 11 टेस्ट में 1710 रन बनाए थे. ब्रिस्बेन में पहले एशेज टेस्ट में रूट ने टेस्ट क्रिकेट में एक साल में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में माइकल वॉन के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बने थे, जिन्होंने 2002 में 61.70 की औसत से 1481 रन बनाए थे.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पहले मैच में इंग्लैंड को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.