नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग 2023 चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का अंतिम आईपीएल माना जा रहा है. इसी बीच धोनी के करीबी और टीम इंडिया के हिस्सा रह चुके केदार जाधव ने उनके संन्यास को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है और जाधव ने इस दौरान धोनी के फैंस से एक खास अपील भी किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'धोनी के करियर का अंतिम IPL होगा IPL 2023' 
केदार जाधव ने कहा, 'मैं इस बात कि 2000 प्रतिशत गारंटी देता हूं आईपीएल 2023 धोनी के करियर का अंतिम आईपीएल होने वाला है. मुझे विश्वास है कि धोनी इस आईपीएल के बाद संन्यास की घोषणा कर देंगे. क्योंकि इस जुलाई धोनी की उम्र 42 साल हो जाएगी.' 


'धोनी के मैच का उठाना चाहिए लुत्फ'
उन्होंने आगे कहा, 'हालांकि, मैं यह बात नहीं कह रहा कि उनके फिटनेस में कमी आयेगी नहीं ऐसी बात नहीं है. धोनी काफी फिट रहेंगे, लेकिन फिर भी धोनी भी एक इंसान ही हैं, ऐसे में मुझे लगता है कि धोनी इस आईपीएल के बाद संन्यास ले लेंगे. इसलिए मैं उनके फैंस से अपील करता हूं कि वे धोनी के हर एक मैच का लुत्फ उठा उठाए. दर्शकों का आईपीएल का वह एक भी मैच नहीं छोड़ना चाहिए, जिसमें धोनी खेल रहे हो.' 


अभी तक अपने दो मैच खेल चुकी है CSK 
बता दें कि साल 2023 में इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां एडिशन खेला जा रहा है. आईपीएल 2023 में सीएसके की टीम अभी तक अपने चार मुकाबले खेल चुकी है. इसमें टीम को दो मैचों में हार तो दो मैचों में जीत नसीब हुई है. 


तीन मैचों में की बल्लेबाजी
इस दौरान धोनी काफी आक्रामक तेवर में नजर आए हैं. चार मैचों में धोनी कुल तीन बार बल्लेबाजी के लिए आए हैं और इन तीनों पारियों को मिलाकर उन्होंने कुल 58 रन बनाए हैं. 


ये भी पढ़ेंः PAK vs NZ, T20I: लाहौर में बाबर ने रचा इतिहास, शतक लगा कोहली को पछाड़ा, तोड़ा रोहित का भी रिकॉर्ड


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.