चेन्नई: आईपीएल 2021 में शनिवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई ने हैदराबाद को 13 रन के अंतर से मात देकर अंक तालिका में पहले पायदान पर कब्जा कर लिया. ये मुंबई की पहले मैच में हार के बाद लगातार दूसरी जीत है. इस मैच में मुंबई की जीत के हीरो रहे टीम के उपकप्तान और कैरेबियाई ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पोलार्ड ने अपनी 22 गेंद पर 35 रन की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर मुंबई को पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 150 रन के स्कोर तक पहुंचाया. मैच में मुंबई के लिए रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े लेकिन रोहित शर्मा के आउट होने के बाद टीम लड़खड़ा गई और जल्दी जल्दी कई विकेट गंवाकर दबाव में आ गई.


ऐसे में बल्लेबाजी करने आए पोलार्ड ने एक छोर संभालते हुए शानदार बल्लेबाजी की और 22 गेंद में 1 चौके और तीन शानदार छक्कों की मदद से नाबाद 35 रन जड़ दिए. जैसे ही पोलार्ड ने अपनी इस पारी के दौरान दूसरा छक्का जड़ा वो आईपीएल इतिहास में 200 छक्के जड़ने वाले छठे खिलाड़ी बन गए. उनसे पहले क्रिस गेल(351), एबी डिविलियर्स(237), रोहित शर्मा(217), एमएस धोनी(216), विराट कोहली(201) ये कारनामा कर चुके हैं.


आईपीएल में 200 छक्के जड़ने वाले तीसरे सबसे तेज


पोलार्ड ने ये उपलब्धि आईपीएल में 167वें मैच की 150वीं पारी में हासिल कर ली. पारी के लिहाज से वो इस मुकाम पर पहुंचने वाले तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे ज्यादा तेजी से आईपीएल में 200 छक्के जड़ने का कारनामा क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स ने किया है. गेल ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए जहां केवल 68 पारी खेली वहीं एबीडी को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 137 पारियां खेलनी पड़ी.


जड़ा 105 मीटर लंबा छक्का


पोलार्ड ने पारी के 17वें ओवर में मुजीब उर रहमान की पहली ही गेंद पर बेहद लंबा छक्का जड़ा. मुजीब ने पोलार्ड के सामने शॉर्ट पिच गेंद फेंकने की भूल कर दी. इसका फायदा उठाते हुए पोलार्ड ने गेंद को पुल करके डीप मिड विकेट की दिशा में छक्के के लिए भेज दिया. शॉट इतना करारा था कि गेंद 105 मीटर का सफर करने के बाद जमीन से टकराई. ये टूर्नामेंट के मौजूदा सीजना का अबतक का सबसे लंबा छक्का है.


पोलार्ड का ऐसा है आईपीएल रिकॉर्ड


पोलार्ड ने अबतक आईपीएल में खेले 167 मैच की 150 पारियों में 29.80 की औसत से 3,070 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 149.31 का रहा है और उन्होंने 47 बार नाबाद रहते हुए इतने रन बनाए हैं. उनके नाम आईपीएल में 15 अर्धशतक दर्ज हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 83 रन रहा. इसी दौरान पोलार्ड ने 33.03 की औसत से 60 विकेट भी झटके हैं.


ये भी पढ़ें- SRH vs MI: मुंबई ने SRH को रौंदा, 13 रन से हैदराबाद की शर्मनाक हार


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.