नई दिल्लीः KKR vs SRH: आंद्रे रसेल इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में अब तक भले ही बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हों लेकिन तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन का मानना है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के उनके स्टार साथी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ अगले मैच में पासा पलट देंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले दो मैच में फेल रहे रसेल
केकेआर ने अपने पिछले दो मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ शानदार चीज दर्ज की, लेकिन आंद्रे रसेल शून्य और एक रन की पारी ही खेल पाए. फर्ग्युसन ने हालांकि कहा कि जमैका का यह विस्फोटक बल्लेबाज जल्द ही बड़ी पारी खेलेगा. 


फर्ग्युसन ने रसेल का किया बचाव
लॉकी फर्ग्युसन ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि आंद्रे उम्मीद के मुताबिक रन नहीं बना पा रहा. उसने पहले मैच (पंजाब किंग्स के खिलाफ 35 रन) में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन इसके बाद दो मैच में जल्दी आउट हुआ. मैं कहूंगा कि वह कमतर प्रदर्शन से बहुत दूर है.’ 


फर्ग्युसन ने याद किया पुराना किस्सा
उन्होंने साल 2019 में केकेआर के साथ पहले सत्र को याद करते हुए कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि आंद्रे क्या कर सकता है, विशेष रूप से यहां वह मेरा पहला सत्र था और आंद्रे का शानदार अनुभव. मैंने किसी व्यक्ति को इस तरह गेंद को हिट करते नहीं देखा. मुझे यकीन है कि वह हमारे लिए एसआरएच के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करेगा.’ 


कोच चंद्रकांत पंडित की तारीफ की
गुजरात टाइटंस से ट्रेडिंग के बाद न्यूजीलैंड का यह तेज गेंदबाज केकेआर में लौट आया. चंद्रकांत पंडित के रूप में एक भारतीय कोच के मार्गदर्शन में खेलने पर फर्ग्युसन ने कहा कि वह टीम के लिए अच्छा माहौल तैयार करने के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘शुरुआत से ही चंद्रू के साथ एक शानदार अनुभव रहा है. मुझे उनकी ईमानदारी पसंद है. वह सभी खिलाड़ियों से बात करते हैं. वह जानते हैं कि टीम का मनोबल कैसा है और हम एक टीम के रूप में अपना काम कैसे करें.’


यह भी पढ़िएः GT vs PBKS: जीतने के बाद भी हार्दिक पंड्या खुश नहीं, जानें क्यों कहा- नहीं करूंगा तारीफ


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.