LSG vs SRH: ये हैं राहुल और विलियमसन के पसंदीदा खिलाड़ी, जानिए दोनों टीमों की Probable Playing 11
IPL 2022: लखनऊ सुपर जाएंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच IPL 2022 का 12वां मैच खेला जाएगा. इस मैच में LSG के केएल राहुल और SRH के विलियमसन किन-किन खिलाड़ियों पर भरोसा जताएंगे?
नई दिल्ली: IPL 2022 का 12वां मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. हैदराबाद को राजस्थान के खिलाफ पहले मैच में बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. दूसरी तरफ लखनऊ ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 211 रनों के विशाल लक्ष्य को हासिल करके सभी को चौंका दिया था. जानिए लखनऊ सुपर जाइंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन.
लखनऊ की Probable प्लेइंग 11
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, इविन लुइस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुनाल पांड्या, दुष्मांथा चमीरा, एंड्रयू टाई, रवि बिश्नोई, आवेश खान.
हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, केन विलियमसन, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन, एडेन मार्करम, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक
दोनों टीमों में धाकड़ बल्लेबाज
दोनों टीमों में टी-20 के दिग्गज खिलाड़ियों की भरमार है और इस मैच में हैदराबाद के गेंदबाजों और लखनऊ के बल्लेबाजों के बीच गजब का मुकाबला देखने को मिल सकता है. मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत से अपना अभियान पटरी पर लाने वाला लखनऊ सुपर जायंट्स अपनी मजबूत बल्लेबाजी के दम पर आईपीएल (IPL) के 15वें सीजन में मंगलवार को होने वाले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH v LSG) पर हावी होने की कोशिश करेगा.
गुजरात के खिलाफ एक मैच हार चुका है लखनऊ
आईपीएल की नई टीम लखनऊ अपने पहले मैच में पदार्पण करने वाली एक अन्य टीम गुजरात टाइटंस से हार गई थी लेकिन बड़े स्कोर वाले दूसरे मैच में वह चेन्नई को हराने में सफल रही जिससे निश्चित तौर पर उसका मनोबल बढ़ा होगा.
बल्लेबाजी में हैदराबाद का दारोमदार कप्तान केन विलियमसन, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन, एडेन मार्कराम, अब्दुल समद और अभिषेक शर्मा पर टिका है. पिछले मैच में इनमें से मार्कराम ही चल पाए थे जबकि सुंदर की 14 गेंदों पर 40 रन की पारी टीम के लिए सकारात्मक पहलू रहा. दूसरी तरफ गेंदबाजी में टीम के पास भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और मार्को यान्सिन हैं.
इसे भी पढ़ें- PBKS vs CSK: चेन्नई का शर्मनाक खेल, पंजाब के खिलाफ मिली लगातार तीसरी हार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.