नई दिल्ली: आईपीएल नीलामी में जिस खिलाड़ी पर सबसे ज्यादा नजरें थीं वो थे श्रेयस अय्यर. अय्यर को कोलकाता ने 12 करोड़ 25 लाख में खरीदा. कोलकाता उन्हें कप्तान भी बनाना चाहती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अय्यर इससे पहले दिल्ली के लिए आईपीएल खेलते थे. वे उसके कप्तान भी रह चुके हैं. अय्यर सबसे महंगे मार्की खिलाड़ी बने. ऑक्शन के दौरान गुजरात, कोलकाता और दिल्ली में श्रेयस के लिए संघरष हुआ. लोग उम्मीद कर रहे थे कि उन्हें आरसीबी भी खरीद सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 


श्रेयस अय्यर का आईपीएल करियर


अय्यर के नेतृत्व में दिल्ली कैपिटल्स इस टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंची थी. इस दौरान अय्यर आईपीएल 2020 में चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे.


उन्होंने 17 मैचों में 34.60 की औसत से 519 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में बल्ले के साथ भी बेहतर खेल दिखाया है. 


27 वर्षीय इस बल्लेबाज ने अबतक 87 आईपीएल मैचों में भाग लिया है और 31.67 की औसत और 125 के स्ट्राइक रेट से 2375 रन बनाए हैं. आईपीएल के 2021 सीजन में इस बल्लेबाज ने 8 मुकाबलों में 35 की एवरेज से 175 रन बनाए.  


अय्यर के आने से शाहरूख खान की केकेआर टीम की कप्तानी की समस्या भी हल होती नजर आ रही है. केकेआर ने आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को भी सात करोड़ 25 लाख रूपये में खरीदा. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को पंजाब किंग्स ने नौ करोड़ 25 लाख रूपये में खरीदा.


वहीं भारत के सीनियर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को भी पंजाब ने आठ करोड़ 25 लाख रूपये में खरीद लिया.


ये भी पढ़ें- IPL Mega Auction: कोलकाता ने चला बड़ा दांव, फिर से पैट कमिंस KKR में शामिल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.