Legends league Cricket 2022: पाकिस्तान सुपर लीग की तुलना में कितनी है इनामी राशि, आज है फाइनल मैच
India Capitals vs Bhilwara Kings, Final, Legends League Cricket 2022: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में इंडिया कैपिटल्स का सामना इरफान पठान की कप्तानी वाली भीलवाड़ा किंग्स से फाइनल में होगा जिसका सीधा प्रसारण शाम 7.30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.
India Capitals vs Bhilwara Kings, Final, Legends League Cricket 2022: क्रिकेट के खेल में रिटायर्ड खिलाड़ियों को लेकर खेली जा रही फ्रैंचाइजी आधारित लीग लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 का दूसरा सीजन भी अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है, जिसका फाइनल मैच आज (05 अक्टूबर) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जायेगा. इस फाइनल मैच में गौतम गंभीर की कप्तानी वाली इंडिया कैपिटल्स का सामना इरफान पठान की कप्तानी वाली भीलवाड़ा किंग्स से होगा, जहां पर दोनों टीमें खिताब को अपने नाम करने के लिये उतरेंगी.
उल्लेखनीय है की लेजेंड्स लीग क्रिकेट का पहला सीजन त्रिकोणीय श्रृंखला के रूप में खेला गया था जिसमें इंडिया 11, वर्ल्ड 11 और एशिया 11 की टीमें खेलती नजर आई थी. हालांकि इसी साल जब दूसरे सीजन का आगाज हुआ तो इसे त्रिकोणीय सीरीज से बदलकर टी20 लीग के प्रारूप में आयोजित किया गया.
PSL को टक्कर दे रही है पुरस्कार राशि
इस बीच लेजेंडस लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन में जीत हासिल करने वाली टीम के लिये पुरस्कार राशि का भी ऐलान कर दिया गया है जोकि 2 करोड़ रुपये है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यह इनामी राशि दुनिया की सबसे मशहूर लीगों की पुरस्कार राशि को टक्कर दे रही है. पाकिस्तान सुपर लीग की बात करें तो उसमें जीत हासिल करने वाली टीम को भारतीय रुपयों में करीब 3.4 करोड़ रुपये मिलते हैं.
ऐसे में रिटायर्ड खिलाड़ियों की ओर से खेली जाने वाली इस लीग में यह काफी बड़ी राशि है. लीजेंड्स लीग ने मंगलवार को पहली बार भारत में आयोजित चल रहे सीजन के लिए पुरस्कार का खुलासा किया. ग्रैंड फिनाले से पहले जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह घोषणा की गई, जिसमें इंडिया कैपिटल्स के कप्तान गौतम गंभीर और भीलवाड़ा किंग के कप्तान इरफान पठान के साथ-साथ लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सीईओ और सह-संस्थापक रमन रहेजा भी शामिल हुए.
जयपुर में खेला जाएगा फाइनल मैच
दुनिया के महानतम क्रिकेटरों की भागीदारी के साथ 15 दिनों की रोमांचक मैचों का समापन जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में इंडिया कैपिटल्स के फाइनल में भीलवाड़ा किंग्स से होने के साथ होगा.
रहेजा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "इन क्रिकेट के महान खिलाड़ियों को एक्शन देखकर खुशी हो रही है और प्रत्येक मैच में प्रतिस्पर्धी भावना के साथ अपना सब कुछ देते हुए देखना बहुत अच्छा है. भीलवाड़ा किंग्स और इंडिया कैपिटल दोनों मजबूत टीम हैं और यह कल एक ब्लॉकबस्टर फाइनल भिड़ने जा रहे हैं. लीग में कुल 4 पुरस्कार का पूल है. जिसमें उपविजेता को एक करोड़ और दूसरे उपविजेता, गुजरात जायंट्स को 50 लाख का पुरस्कार दिया जाएगा.
फॉर्म में लग रही है पठान की टीम
पठान की अगुवाई वाली टीम के पास लीग के प्रमुख रन बनाने वाले विलियम पोर्टरफील्ड के साथ-साथ उनके लाइन-अप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले फिदेल एडवर्डस भी हैं. आयरलैंड के पूर्व कप्तान पोर्टरफील्ड ने छह मैचों में 144 के स्ट्राइक रेट से 255 रन बनाए हैं जबकि एडवर्डस ने सात मैचों में 10 विकेट लिए हैं. ऑस्ट्रेलियाई महान शेन वॉटसन और भारत के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान भी शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने टीम की सफलता में योगदान दिया है.
पठान ने कहा, "हमने बहुत प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेला है और कल उसी आक्रामक दृष्टिकोण के साथ खेलने के लिए तत्पर हैं. जीत या हार मैच का हिस्सा है. इंडिया कैपिटल फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम थी. उसके खिलाफ खेलने के लिए गौतम गंभीर एक चुनौतीपूर्ण होगा."
अभी तक हारी नहीं है गौतम गंभीर की टीम
दूसरी ओर, इंडिया कैपिटल्स अंक तालिका में शीर्ष पर रही. हैमिल्टन मसाकाद्जा, छह मैचों में 255 रन के साथ, और लेग स्पिनर प्रवीण तांबे उनके लिए अब तक के सबसे सफल खिलाड़ी हैं. तांबे ने छह मैचों में नौ बल्लेबाजों को आउट किया है. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान रॉस टेलर और एशले नर्स क्वालीफायर में अपनी शानदार पारी के बाद मैच में उतरेंगे. फाइनल शाम 7.30 बजे से शुरू होने के साथ, एक्शन का स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारण किया जाएगा.
गंभीर ने कहा, "भीलवाड़ा किंग्स सबसे खतरनाक और संतुलित टीम है. हम सभी मैच एक ही प्रेरणा के साथ खेलते हैं चाहे वह पहला मैच हो या फाइनल. मैं कुछ रन बनाने की भी कोशिश करूंगा जो टीम को जीतने में मदद करें."
इसे भी पढ़ें- National Games 2022: टूट गया एक और नेशनल रिकॉर्ड, रामबाबू ने 35 किमी पैदल चाल में रचा इतिहास
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.