नई दिल्लीः Hardik Pandya: हाल ही में सूर्यकुमार यादव को भारत का नया टी20 कप्तान नियुक्त किया गया, जबकि जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 में टीम की कप्तानी करने वाले शुभमन गिल को सफेद गेंद का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है. इसकी शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज से होगी.


हार्दिक को माना जा रहा था पहली पसंद


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेतृत्व की भूमिका में यह बदलाव अप्रत्याशित था क्योंकि टी20 विश्व कप 2022 के बाद रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में पांड्या टी20 टीम के वास्तविक कप्तान थे. बारबाडोस में टी20 विश्व कप जीत के बाद रोहित, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी20 से संन्यास की घोषणा की थी. इसके बाद यह उम्मीद थी कि हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया जाएगा.


हालांकि, नए कोच गौतम गंभीर के तहत सूर्यकुमार कप्तान के लिए पसंदीदा विकल्प के रूप में उभरे हैं. रिपोर्टों में दावा किया गया है कि पांड्या का चोटग्रस्त करियर उन्हें टी20 में मैन इन ब्लू कप्तान के रूप में नहीं चुनने का एक कारण है.


मैं थोड़ा हैरान हूंः संजय बांगड़


इस पर भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगड़ ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'जहां तक ​​हार्दिक के टी20 टीम का कप्तान न बनने की बात है तो मैं थोड़ा हैरान हूं क्योंकि पिछले टी20 वर्ल्ड कप से पहले भी ऐसा लग रहा था कि अगर रोहित कप्तान न बनते और हार्दिक उस समय चोटिल न होते, तो हार्दिक ही कप्तान बनते. भारतीय टीम ने उस दिशा में जाना शुरू कर दिया था. चयनकर्ताओं ने भी वह रास्ता ढूंढ लिया था. मुझे यह अचानक यू-टर्न थोड़ा परेशान करने वाला लगता है. हमने निश्चित रूप से पढ़ा है कि चयन समिति के अध्यक्ष और कोच ने हार्दिक पांड्या से बात की है.'


'सूर्या की क्षमता पर संदेह नहीं'


उनको कप्तान के तौर पर सूर्यकुमार की क्षमताओं पर संदेह नहीं है, लेकिन उन्होंने इसे पांड्या के लिए 'अन्याय' कहा. उन्होंने कहा, 'ऐसा नहीं है कि सूर्यकुमार यादव ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने से पहले कम घरेलू क्रिकेट खेला है. इसलिए उनके पास काफी अनुभव है, मुझे लगता है कि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी मुंबई का नेतृत्व किया है और जानते हैं कि खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ कैसे निकालना है.'


उन्होंने कहा, 'इसलिए सूर्यकुमार को कप्तान बनाए जाने में कुछ भी गलत नहीं है. मुझे पूरा विश्वास है कि वह अच्छा काम करेंगे, लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि हार्दिक के साथ थोड़ा अन्याय हुआ है.'


भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच ने कहा कि इस फैसले ने निश्चित रूप से हरफनमौला खिलाड़ी पर गहरा प्रभाव डाला है, जो 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली टी20 सीरीज में खेलेंगे.


'हार्दिक इस बात से बहुत आहत होंगे'


बांगड़ ने कहा, 'एक खिलाड़ी के रूप में आप हमेशा समझते हैं कि चयनकर्ता क्या करने की कोशिश कर रहे हैं, नया कोच क्या करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अंदर ही अंदर मुझे पूरा यकीन है कि हार्दिक इस बात से बहुत आहत होंगे कि उनके नाम पर टी20 कप्तानी के लिए विचार नहीं किया जा रहा है.'


यह भी पढ़िएः IND vs UAE: सेमीफाइनल में अपना दावा मजबूत करने UAE के खिलाफ उतरेगा भारत, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.