CWG Hockey Live: भारत के हाथ से फिसली जीत, इंग्लैंड की जोरदार वापसी से ड्रॉ पर खत्म हुआ मुकाबला

CWG 2022 Live Score: अचिंता शेउली ने राष्ट्रमंडल खेलों की भारोत्तोलन स्पर्धा में भारत का स्वर्णिम अभियान जारी रखते हुए पुरूषों के 73 किलो वर्ग में नये रिकॉर्ड के साथ बाजी मार देश के लिये तीसरा गोल्ड मेडल जीत लिया है. इसके बाद अमित पंघाल ने भी अपना मुकाबला जीतकर मेडल की आस बढ़ा दी है. CWG 2022 Live Score Day 4: ऐसे में कॉमनवेल्थ गेम्स से जुड़े हर अपडेट्स यहां पर देखें-

कॉमनवेल्थ गेम्स में जारी है भारतीय वेटलिफ्टर्स का जलवा


चौथे दिन भी हो सकती है पदक की बारिश

नवीनतम अद्यतन

  • सुशीला देवी का गोल्ड जीतने का सपना टूटा

    भारत की सुशीला देवी लिकाबम ने राष्ट्रमंडल खेलों की जूडो स्पर्धा के महिला 48 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता. उन्हें फाइनल में दक्षिण अफ्रीका की मिशेला वाइटबूइ ने हराया.

  • Mens Hockey India vs England LIVE:

    भारत के हाथ से शानदार मैच फिसल गया. 4-4 से मैच ड्रॉ कराने में इंग्लैंड कामयाब रहा. एक समय भारत मैच जीतता नजर आ रहा था लेकिन इंग्लैंड ने आखिरी हाफ में ताबड़तोड़ गोल दागकर मैच बराबरी पर ला दिया. 

  • Mens Hockey India vs England LIVE:

    इंग्लैंड ने मैच में पूरी तरह वापसी कर ली है. चौथा गोल करके इंग्लैंड ने मैच में बराबरी कर ली है. स्कोर: 4-4

  • इंग्लैंड ने तीसरा गोल कर दिया है ौर मैच रोमांचक मोड़ पर है. गुरचंद को 10 मिनट के लिए यलो कार्ड मिला है. उनकी इंग्लैड के खिलाड़ी से बहस हो गई थी. 

  • Mens Hockey India vs England LIVE:

    इंग्लैंड की वापसी, दागा मैच का दूसरा गोल. मैच का स्कोर- 4-2

  • Mens Hockey India vs England LIVE:

    भारत ने दागा चौथा गोल, हरमनप्रीत ने पेनाल्टी कॉर्नर का उठाया फायदा. भारत मैच में 4-1 से आगे.

  • Mens Hockey India vs England LIVE:

    इंग्लैंड ने दागा मैच का पहला गोल. तीसरे हाफ में वापसी के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे अंग्रेज

  • Mens Hockey India vs England LIVE:

    दो हाफ पूरे हो चुके हैं और भारत 3-0 से आगे हैं. पूल बी के इस अहम मैच में टीम इंडिया लगातार दूसरा मैच जीतने के करीब है, बस उसे अपनी लय बरकरार रखनी होगी. 

  • Mens Hockey India vs England LIVE:

    इंग्लैंड अपना खाता खोलने के लिए बेताब है. इंग्लैंड ने गोल करने के बेहद करीब था लेकिन उसके खिलाड़ी उसे पूरा नहीं कर सके. मनदीप सिंह और शमशेर भारत के लिए आक्रामक खेल दिखा रहे हैं. जिसकी वजह से इंग्लैंड गेम में पिछड़ता जा रहा है. 

  • Mens Hockey India vs England LIVE:

    मनदीप सिंह ने दागा दूसरा गोल, भारत 3-0 से आगे.

  • Mens Hockey India vs England LIVE: 

    पहले क्वाटर की समाप्ति पर भारत 2-0 से आगे. मनदीप सिंह और ललित उपाध्याय ने दागा 1-1 गोल

     

  • Mens Hockey India vs England LIVE:

    भारत के खिलाड़ी दो गोल दाग चुके हैं और इंग्लैंड का अभी खाता भी नहीं खुला. 

  • Mens Hockey India vs England LIVE:

    भारत ने शानदार शुरुआत की है. इंग्लैंड पर टीम इंडिया पूरी तरह से हावी है. भारतीय टीम ये मैच जीतकर क्वार्टरफाइनल की ओर तेजी से कदम बढ़ा सकती है. 

  • Pranati Nayak Gymnastics Live: भारत की प्रणति नायक राष्ट्रमंडल खेलों में कलात्मक जिम्नास्टिक स्पर्धा के महिला वॉल्ट फाइनल में सोमवार को यहां पांचवें स्थान पर रहीं. एशियाई चैंपियनशिप (2019 और 2022) में दो बार कांस्य पदक जीतने वाली पश्चिम बंगाल की 27 साल की इस खिलाड़ी ने  वॉल्ट के अपने पहले प्रयास में 13.633 और दूसरे में 11.766 का स्कोर किया. यहां एरिना बर्मिंघम में आयोजित स्पर्धा में उनका औसत स्कोर 12.699 का रहा. क्वालीफिकेशन में 13.275 अंक हासिल करने वाली प्रणति को उनके दो प्रयासों में 0.1 और 0.3 अंक का जुर्माना लगाया गया. 

     

     

  • Sushila Devi Judo Live:

    जूडो खिलाड़ी एल सुशीला देवी ने राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं के 48 किलोवर्ग के फाइनल में पहुंचकर पदक सुनिश्चित कर लिया. सुशीला ने मॉरीशस की प्रिसिला मोरांड को इप्पोन से अंक जुटाकर हराया. साथ ही पुरूषों के 60 किलो रेपेचेज में विजय कुमार यादव ने स्कॉटलैंड के डिनलान मुनरो को हराकर कांस्य पदक के मुकाबले में जगह बना ली. 

  • Mohammed Hussamuddin Boxing Live: पुरुषों के 57 किलोग्राम भारत वर्ग में मोहम्मद हुसामुद्दीन ने सलीम हुसैन को 5-0 हराकर क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. हुसामुद्दीन पोडियम के लिए एक प्रमुख उम्मीदवार माने जा रहे हैं और उनसे देसवासियों को बहुत उम्मीदें हैं. 

  • Commonwealth Games 2022 Medal Tally: भारत ने अब तक कॉमनवेल्थ गेम्स में 6 मेडल जीते हैं और वो पदकतालिका में छठे पायदान पर है. 

  • Jasleen Singh Judo Live: जूडो में जसलीन सिंह की हार, गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूटा, अब ब्रॉन्ज मेडल मैच में होगी ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी से भिड़ंत

  • Amit Panghal Boxing Live: अमित पंघाल ने जीता प्री क्वार्टरफाइनल, मेडल से महज 3 कदम दूर

  • CWG 2022 Live Score Day 4: भारत को वेटलिफ्टिंग में निराशा हाथ लगी. अजय सिंह महज एक किलो वजन से चूक गए और ब्रॉन्ज मेडल उनके हाथ से छिटक गया. अजय सिंह ने 319 किग्रा वजन उठाया और उनके करीबी ने कुल 320 किग्रा वजन उठाकर उन्हें पीछे कर दिया. ये अजय सिंह के साथ साथ पूरे भारत के लिए बड़ा झटका है. वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में अजय सिंह ने गोल्ड जीतकर देशवासियों की उम्मीदें बढ़ा दी थीं. 

     

  • CWG Live Updates: लॉन बॉल के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने शानदार मैच जीता और फाइनल का टिकट पक्का कर लिया. इसके साथ ही CWG 2022 में भारत को गोल्ड या सिल्वर मेडल मिलना तय हो गया. 

  • CWG 2022: भारतीय वेटलिफ्टर अजय सिंह ने स्नैच के अपने पहले प्रयास में 137KG भार उठाया. अजय सिंह इस समय बेहद शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने स्नैच के दूसरे प्रयास में 140 किलोग्राम भार सफलतापूर्वक लिफ्ट किया.

  • न्यूजीलैंड ने वापसी करते हुए मैच को रोमांचक बना दिया है और अब स्कोर 10-10 की बराबरी पर है.

  • अगर भारतीय महिला लॉन बॉल टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराने में कामयाब हो जाती है तो वो इस खेल में भारत के लिये पहला राष्ट्रमंडल पदक पक्का कर लेगी.

  • जूडो मैच में आगाज करन के लिये तैयार हैं भारतीय खिलाड़ी

  • लॉन बॉल सेमीफाइनल में भारत की महिला टीम जीत के करीब है और भारत के लिये एक और पदक तय होने की ओर है. भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फिलहाल 10-7 की बढ़त हासिल कर ली है.

  • जल्द एक्शन में दिखेंगे नायब सूबेदार अजय सिंह

  • लॉन बॉल में पहली बार पदक जीत सकता है भारत

  • कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने वेटलिफ्टिंग में ही जीते हैं सारे पदक

  • चौथे दिन इन खेलों में पदक के लिये भिड़ते नजर आयेंगे भारतीय खिलाड़ी

  • भारतीय सेना ने जेरेमी और अचिंता को दी जीत की बधाई

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link