ENG vs NZ Live Score: कॉनवे-रविंद्र के तूफान में उड़ा इंग्लैंड, न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से जीता मैच

ज़ी हिंदुस्तान वेब टीम Thu, 05 Oct 2023-8:49 pm,

ENG vs NZ: न्यूजीलैंड ने वनडे वर्ल्ड कप के उद्घाटन मैच में गुरुवार को इंग्लैंड को नौ विकेट से हराया.

ENG vs NZ: न्यूजीलैंड ने वनडे वर्ल्ड कप के उद्घाटन मैच में गुरुवार को इंग्लैंड को नौ विकेट से हराया. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद 9 विकेट पर 282 रन बनाए. न्यूजीलैंड ने 36.2 ओवर में एक विकेट पर 283 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कॉनवे और रचिन रविंद्र ने तूफानी नाबाद शतक जड़कर टीम को जीत दिलाई.

नवीनतम अद्यतन

  • 283 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 25वें ओवर में 180 से ज्यादा रन बना लिए हैं. कॉनवे और रविद्र दोनों तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं.

  • ENG vs NZ Live Score: 8 ओवर के बाद 283 के जवाब में उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं. रचिन रविंद्र तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 38 रन बनालिए हैं.

  • ENG vs NZ Live Score: इंग्लैंड को लगा पहला झटका, जीत के लिए चाहिए 283 रन. सैम करन ने अपने पहले ओवर में ही इंग्लैंड को सफलता दिलाई है.

  • ENG vs NZ Live Score: इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 282 रन बनाए हैं. अब न्यूजीलैंड को जीत के लिए 283 रन बनाने होंगे.

  • इंग्लैंड को विकेटों का सिक्सर लगा है. 221 रन इंग्लैंड ने बना लिए हैं. जो रूट 72 रन बनाकर खेल रहे हैं.

  • ENG vs NZ Live Score: अच्छी लय में दिख रहे बटलर 42 रन बनाकर आउट हो गए हैं. इसी के साथ इंग्लैंड की आधी टीम अब पवेलियन जा चुकी है. 

  • 28वें ओवर में इंग्लैंड का स्कोर अब 150 के पार चला गया है. बटलर और रूट अब तोबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं.

  • ENG vs NZ Live Score: 22 वें ओवर में इंग्लैंड की टीम को मोइन अली के रूप में चौथा झटका लगा है. इंग्लैंड का स्कोर 118 रन है.

  • 94 के स्कोर पर इंग्लैंड को तीसरा झटका लगा है. हैरी ब्रूक 25 रन बनाकर आउट हो गए हैं. न्यूजीलैंड के गेंदबाज कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं.

  • England VS New Zealand LIVE:

    15 ओवर की समाप्त‍ि 78 रनों पर हो चुकी है. क्रीज पर जो रूट और हैरी ब्रुक टिके हुए हैं.

     

  • England VS New Zealand LIVE:

    हैरी ब्रुक ने 15वें ओवर की शुरुआत के साथ ही चौका जड़ दिया है.

  • England VS New Zealand LIVE:

    इंग्लैंड ने 14 ओवर की समाप्त‍ि 73 रनों के साथ कर ली है.क्रीज पर जो रूट और हैरी ब्रुक टिके हुए हैं.

  • England VS New Zealand LIVE:

    जॉनी बेयरस्टो की जगह अब हैरी ब्रूक मैदान में उतर आए हैं.

  • England VS New Zealand LIVE: इंग्लैंड को दूसरा झटका

    इंग्लैंड को सिर्फ 64 रनों पर ही दूसरा झटका लग गया है. जॉनी बेयरस्टो 33 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

  • England VS New Zealand LIVE:

    12 ओवर्स में इंग्लैंड की टीम 61 रन बनाने में सफल रही. वहीं, अब तक अपना एक विकेट भी गवां दिया.

  • इंग्लैंड को लगा पहला झटका

    इंग्लैंड को डेविड मलान के रूप में पहला झटका लग चुका है, जो सिर्फ 14 रन बनाकर कप्तान टॉम लाथम के हाथों आउट हो गए.

  • ENG vs NZ Live Score, World Cup 2023: इंग्लैंड की तरफ से जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान ने की पारी की शुरुआता

  • ENG vs NZ Live Score, World Cup 2023: न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11

    डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मैट हेनरी, मिशेल सेंटनर, जेम्स नीशम, ट्रेंट बोल्ट

  • ENG vs NZ Live Score, World Cup 2023: इंग्लैंड की प्लेइंग 11

    जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड

  • ENG vs NZ Live Score, World Cup 2023: न्यूजीलैंड ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला

  • ENG vs NZ Live Score, World Cup 2023: पिच रिपोर्ट

    अहमदाबाद की पिच हाई स्कोरिंग है. ये पिच बल्लेबाजों को काफी पसंद आने वाली है.

  • ENG vs NZ Live Score, World Cup 2023: इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स दिया जा सकता है आराम

    कप्तान जोस बटलर ने कहा कि बेन स्टोक्स को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं. उनके कूल्हे में हल्की चोट है. अगर वो खुद को खेलने के लिए फिट नहीं मानते हैं तो उन्हें टीम में शामिल नहीं किया जाएगा.

  • ENG vs NZ Live Score, World Cup 2023: पहले मैच में चोट की वजह से नहीं खेलेंगे न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और तेज गेंदबाद टिम साउदी

     

  • ENG vs NZ Live Score, World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच गुजरात के अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच दोपहर 2 बजे से होगा. 1.30 बजे दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए आएंगे.

  • ENG vs NZ Live Score, World Cup 2023: न्यूजीलैंड की संभावित XI

    डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम/रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन

  • ENG vs NZ Live Score, World Cup 2023: इंग्लैंड की संभावित XI

    जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स/हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड

  • ENG vs NZ Live Score, World Cup 2023: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड 2019 वर्ल्ड कप की फाइनलिस्ट टीमें हैं. फाइनल में इंग्लैंड ने बाउंड्री काउंट रूल की वजह से जीत हासिल की थी. हालांकि इस पर काफी विवाद हुआ था. इसके बाद आईसीसी ने इस नियम को खत्म कर दिया है.

  • ENG vs NZ Live Score, World Cup 2023: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप में एक-दूसरे के खिलाफ 10 मैच खेले हैं. दोनों ही टीमों के खाते में 5-5 जीत आई है. यानी वर्ल्ड कप में दोनों टीमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती हैं.

  • ENG vs NZ Live Score, World Cup 2023: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 95 मुकाबले हुए हैं. इनमें से 45 इंग्लैंड ने जबकि 44 न्यूजीलैंड ने जीते हैं.

  •  ENG vs NZ Live Score, World Cup 2023: 10 शहरों में वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जाएगा. हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता में मुकाबले होने हैं।

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link