IND vs AUS 2022 Live Score, Match Highlights: खराब गेंदबाजी के चलते हारा भारत, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने जमकर की धुलाई; देखें पूरा स्कोरकार्ड

ज़ी हिंदुस्तान वेब टीम Tue, 20 Sep 2022-10:39 pm,

India Vs Australia Live Score Updates, T20 Match Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैच के सीरीज में आज पहले मुकाबले में इंडिया को हार मिली है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसके बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 208 रन बनाए और जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर जीत हासिल कर ली. आपको इस मैच का पूरा हाल इस रिपोर्ट में जानना चाहिए..

नवीनतम अद्यतन

  • ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से जीत हासिल की.

  • 19.2 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 211/6

    पहली गेंद- छठा विकेट (टिम डेविड 14 गेंद में 18 रन बनाकर आउट)
    दूसरी गेंद- 4 रन

  • ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा, टिम डेविड 14 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हो गए.

  • 19 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 207/5

    वाइड
    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- 4 रन
    पांचवीं गेंद- 4 रन
    छठी गेंद- 4 रन

    बल्लेबाज
    टिम डेविड- 13 गेंद में 18 रन
    मैथ्यू वेड- 21 गेंद में 45 रन

    गेंदबाज
    भुवनेश्वर कुमार- 4 ओवर, 52 रन

  • 18 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 191/5

    पहली गेंद- 6 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 6 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवीं गेंद- 6 रन
    छठी गेंद- 2 रन

    बल्लेबाज
    टिम डेविड- 11 गेंद में 17 रन
    मैथ्यू वेड- 17 गेंद में 32 रन

    गेंदबाज
    हर्षल पटेल- 4 ओवर, 49 रन

  • 17 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 169/5

    वाइड गेंद
    वाइड गेंद
    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 4 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवीं गेंद- 4 रन
    वाइड गेंद
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    टिम डेविड- 9 गेंद में 10 रन
    मैथ्यू वेड- 13 गेंद में 17 रन

    गेंदबाज
    भुवनेश्वर कुमार- 3 ओवर, 37 रन

  • 16 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 154/5

    पहली गेंद- 0 रन
    दूसरी गेंद- 0 रन
    तीसरी गेंद- 4 रन
    चौथी गेंद- 0 रन
    पांचवीं गेंद- 1 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    टिम डेविड- 7 गेंद में 8 रन
    मैथ्यू वेड- 9 गेंद में 7 रन

    गेंदबाज
    हर्षल पटेल- 3 ओवर, 27 रन

  • 15 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 148/5

    पहली गेंद- 5वां विकेट (जोश इंग्लिस 10 गेंद में 17 रन बनाकर आउट)
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- 0 रन
    पांचवीं गेंद- 0 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    टिम डेविड- 6 गेंद में 7 रन
    मैथ्यू वेड- 4 गेंद में 2 रन

    गेंदबाज
    अक्षर पटेल- 4 ओवर, 17 रन, 3 विकेट

  • भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 5वां झटका, जोश इंग्लिस 10 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हो गए.

  • 14 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 145/4

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 4 रन
    तीसरी गेंद- 0 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवीं गेंद- 4 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    जोश इंगलिस- 9 गेंद में 17 रन
    टिम डेविड- 5 गेंद में 6 रन

    गेंदबाज
    हार्दिक पांड्या- 2 ओवर, 22 रन

  • 13 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 134/4

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 0 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- 4 रन
    पांचवीं गेंद- 4 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    जोश इंगलिस- 2 गेंद में 1 रन

    गेंदबाज
    युजवेंद्र चहल- 3 ओवर, 38 रन

  • 12 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 123/4

    पहली गेंद- 6 रन
    दूसरी गेंद- 4 रन
    तीसरी गेंद- तीसरा विकेट (स्टीव स्मिथ 24 गेंद पर 35 रन बनाकर आउट)
    चौथी गेंद- 0 रन
    पांचवीं गेंद- 1 रन
    छठी गेंद- चौथा विकेट (ग्लेन मैक्सवेल 3 गेंद में 1 रन बनाकर आउट)

    बल्लेबाज
    जोश इंगलिस- 2 गेंद में 1 रन

    गेंदबाज
    उमेश यादव- 2 ओवर, 27 रन, 2 विकेट

  • भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया चौथा झटका, ग्लेन मैक्सवेल 3 गेंद में 1 रन बनाकर आउट हो गए.

  • 11 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 112/2

    पहली गेंद- दूसरा विकेट (कैमरन ग्रीन 30 गेंद में 61 रन बनाकर आउट)
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 0 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवीं गेंद- 0 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    स्टीवन स्मिथ- 18 गेंद में 23 रन
    ग्लेन मैक्सवेल- 2 गेंद में 1 रन

    गेंदबाज
    हर्षल पटेल- 2 ओवर, 21 रन

  • 10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 109/1

    पहली गेंद- 0 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 0 रन
    चौथी गेंद- 6 रन
    पांचवीं गेंद- 1 रन
    छठी गेंद- 2 रन

    बल्लेबाज
    कैमरन ग्रीन- 29 गेंद में 61 रन
    स्टीवन स्मिथ- 18 गेंद में 23 रन

    गेंदबाज
    हर्षल पटेल- 2 ओवर, 21 रन

  • 9 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 99/1

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 0 रन
    तीसरी गेंद- 0 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवीं गेंद- 1 रन
    छठी गेंद- 6 रन

    बल्लेबाज
    कैमरन ग्रीन- 26 गेंद में 54 रन
    स्टीवन स्मिथ- 15 गेंद में 20 रन

    गेंदबाज
    अक्षर पटेल- 2 ओवर, 11 रन, 1 विकेट

  • 8 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 90/1

    पहली गेंद- 4 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवीं गेंद- 4 रन
    छठी गेंद- 0 रन

    बल्लेबाज
    कैमरन ग्रीन- 22 गेंद में 47 रन
    स्टीवन स्मिथ- 13 गेंद में 18 रन

    गेंदबाज
    हार्दिक पांड्या- 1 ओवर, 11 रन

  • 7 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 79/1

    पहली गेंद- 2 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 6 रन
    चौथी गेंद- 0 रन
    पांचवीं गेंद- 6 रन
    छठी गेंद- 4 रन

    बल्लेबाज
    कैमरन ग्रीन- 19 गेंद में 42 रन
    स्टीवन स्मिथ- 10 गेंद में 12 रन

    गेंदबाज
    युजवेंद्र चहल- 2 ओवर, 27 रन

  • 6 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 60/1

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 4 रन
    चौथी गेंद- 0 रन
    वाइड गेंद
    पांचवीं गेंद- 1 रन
    छठी गेंद- 4 रन

    बल्लेबाज
    कैमरन ग्रीन- 15 गेंद में 26 रन
    स्टीवन स्मिथ- 8 गेंद में 9 रन

    गेंदबाज
    हर्षल पटेल- 1 ओवर, 11 रन

  • 5 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 48/1

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 0 रन
    तीसरी गेंद- 0 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    वाइड गेंद
    पांचवीं गेंद- 1 रन
    छठी गेंद- 4 रन

    बल्लेबाज
    कैमरन ग्रीन- 13 गेंद में 22 रन
    स्टीवन स्मिथ- 4 गेंद में 3 रन

    गेंदबाज
    युजवेंद्र चहल- 1 ओवर, 8 रन

  • 4 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 40/1

    पहली गेंद- 0 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- पहला विकेट (एरोन फिंच 13 गेंद में 22 रन बनाकर आउट)
    चौथी गेंद- 0 रन
    पांचवीं गेंद- 1 रन
    छठी गेंद- 0 रन

    बल्लेबाज
    कैमरन ग्रीन- 9 गेंद में 17 रन
    स्टीवन स्मिथ- 2 गेंद में 1 रन

    गेंदबाज
    अक्षर पटेल- 1 ओवर, 2 रन, 1 विकेट

  • भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया पहला झटका, एरोन फिंच 13 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हो गए.

  • 3 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 38/0

    पहली गेंद- 2 रन
    दूसरी गेंद- 0 रन
    तीसरी गेंद- 4 रन
    चौथी गेंद- 4 रन
    पांचवीं गेंद- 0 रन
    छठी गेंद- 4 रन

    बल्लेबाज
    एरोन फिंच - 12 गेंद में 22 रन
    कैमरन ग्रीन- 6 गेंद में 16 रन

    गेंदबाज
    भुवनेश्वर कुमार- 2 ओवर, 22 रन

  • 2 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 24/0

    पहली गेंद- 4 रन
    दूसरी गेंद- 4 रन
    तीसरी गेंद- 4 रन
    चौथी गेंद- 4 रन
    पांचवीं गेंद- 0 रन
    छठी गेंद- 0 रन

    बल्लेबाज
    एरोन फिंच - 6 गेंद में 8 रन
    कैमरन ग्रीन- 6 गेंद में 16 रन

    गेंदबाज
    उमेश यादव- 1 ओवर, 16 रन

  • 1 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8/0

    पहली गेंद- 6 रन
    दूसरी गेंद- 0 रन
    तीसरी गेंद- 0 रन
    चौथी गेंद- 0 रन
    पांचवीं गेंद- 2 रन
    छठी गेंद- 0 रन

    बल्लेबाज
    एरोन फिंच - 6 गेंद में 8 रन
    कैमरन ग्रीन- 0

    गेंदबाज
    भुवनेश्वर कुमार- 1 ओवर, 8 रन

  • 20 ओवर में भारत का स्कोर 208/6

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 0 रन
    तीसरी गेंद- 2 रन
    चौथी गेंद- 6 रन
    पांचवीं गेंद- 6 रन
    छठी गेंद- 6 रन

    बल्लेबाज
    हार्दिक पांड्या- 30 गेंद में 71 रन
    हर्षल पटेल- 4 गेंद में 7

    गेंदबाज
    कैमरन ग्रीन- 3 ओवर, 46 रन, 1 विकेट

  • 19 ओवर में भारत का स्कोर 187/6

    पहली गेंद- छठा विकेट (दिनेश कार्तिक 5 गेंद में 6 रन बनाकर आउट)
    दूसरी गेंद- 4 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवीं गेंद- 1 रन
    छठी गेंद- 4 रन

    बल्लेबाज
    हार्दिक पांड्या- 25 गेंद में 51 रन
    हर्षल पटेल- 3 गेंद में 6

    गेंदबाज
    नाथन एलिस- 4 ओवर में 30 रन, 3 विकेट

  • भारत को ऑस्ट्रेलिया ने दिया छठा झटका, दिनेश कार्तिक 5 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हो गए.

  • 18 ओवर में भारत का स्कोर 176/5

    पहली गेंद- 6 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 2 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवीं गेंद- 4 रन
    छठी गेंद- 2 रन

    बल्लेबाज
    हार्दिक पांड्या- 23 गेंद में 46 रन
    दिनेश कार्तिक- 4 गेंद में 6 रन

    गेंदबाज
    पैट कमिंस- 4 ओवर में 47 रन

  • 17 ओवर में भारत का स्कोर 160/5

    पहली गेंद- 1 रन
    वाइड गेंद
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 4 रन
    चौथी गेंद- 0 रन
    पांचवीं गेंद- 4 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    हार्दिक पांड्या- 19 गेंद में 33 रन
    दिनेश कार्तिक- 2 गेंद में 3 रन

    गेंदबाज
    जोश हेज़लवुड- 4 ओवर में 39 रन, 2 विकेट

  • 16 ओवर में भारत का स्कोर 148/5

    पहली गेंद- 4 रन
    दूसरी गेंद- 0 रन
    तीसरी गेंद- 0 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवीं गेंद- 5वां विकेट (अक्षर पटेल 5 गेंद में 6 रन बनाकर आउट)
    छठी गेंद- 2 रन

    बल्लेबाज
    हार्दिक पांड्या- 14 गेंद में 23 रन
    दिनेश कार्तिक- 1 गेंद में 2 रन

    गेंदबाज
    नाथन एलिस- 3 ओवर में 19 रन, 2 विकेट

  • भारत को ऑस्ट्रेलिया ने दिया 5वां झटका, अक्षर पटेल 5 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हो गए.

  • 15 ओवर में भारत का स्कोर 141/4

    पहली गेंद- 0 रन
    दूसरी गेंद- 4 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- 0 रन
    पांचवीं गेंद- 4 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    हार्दिक पांड्या- 10 गेंद में 18 रन
    अक्षर पटेल- 4 गेंद में 6 रन

    गेंदबाज
    पैट कमिंस- 3 ओवर में 31 रन

  • 14 ओवर में भारत का स्कोर 131/4

    पहली गेंद- 6 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- चौथा विकेट (सूर्यकुमार यादव 25 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट)
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवीं गेंद- 4 रन
    छठी गेंद- 0 रन

    बल्लेबाज
    हार्दिक पांड्या- 7 गेंद में 13 रन
    अक्षर पटेल- 1 गेंद में 1 रन

    गेंदबाज
    कैमरन ग्रीन- 2 ओवर, 25 रन, 1 विकेट

  • भारत को ऑस्ट्रेलिया ने दिया चौथा झटका, सूर्यकुमार यादव 25 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हो गए.

  • 13 ओवर में भारत का स्कोर 119/3

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवीं गेंद- 6 रन
    छठी गेंद- 6 रन

    बल्लेबाज
    सूर्यकुमार यादव- 24 गेंद में 46 रन
    हार्दिक पांड्या- 3 गेंद में 2 रन

    गेंदबाज
    एडम ज़म्पा- 4 ओवर में 36 रन

  • 12 ओवर में भारत का स्कोर 103/3

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 6 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- 4 रन
    पांचवीं गेंद- तीसरा विकेट (केएल राहुल 35 गेंदों में 55 रन बनाकर आउट हो गए)
    छठी गेंद- 0 रन

    बल्लेबाज
    सूर्यकुमार यादव- 20 गेंद में 32 रन
    हार्दिक पांड्या- 1 गेंद में 0 रन

    गेंदबाज
    जोश हेज़लवुड- 3 ओवर में 27 रन, 2 विकेट

  • भारत को ऑस्ट्रेलिया ने दिया तीसरा झटका, केएल राहुल 35 गेंदों में 55 रन बनाकर आउट हो गए.

  • 11 ओवर में भारत का स्कोर 91/2

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवीं गेंद- 0 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    केएल राहुल- 32 गेंद में 50 रन
    सूर्यकुमार यादव- 18 गेंद में 25 रन

    गेंदबाज
    एडम ज़म्पा- 3 ओवर में 20 रन

  • 10 ओवर में भारत का स्कोर 86/2

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    वाइड गेंद
    तीसरी गेंद- 2 रन
    चौथी गेंद- 0 रन
    पांचवीं गेंद- 1 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    केएल राहुल- 28 गेंद में 47 रन
    सूर्यकुमार यादव- 16 गेंद में 23 रन

    गेंदबाज
    नाथन एलिस- 2 ओवर में 12 रन, 1 विकेट

  • 9 ओवर में भारत का स्कोर 79/2

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवीं गेंद- 0 रन
    छठी गेंद- 6 रन

    बल्लेबाज
    केएल राहुल- 26 गेंद में 45 रन
    सूर्यकुमार यादव- 12 गेंद में 19 रन

    गेंदबाज
    ग्लेन मैक्सवेल- 1 ओवर में 10 रन

  • 8 ओवर में भारत का स्कोर 69/2

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 0 रन
    चौथी गेंद- 6 रन
    पांचवीं गेंद- 4 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    केएल राहुल- 22 गेंद में 37 रन
    सूर्यकुमार यादव- 10 गेंद में 17 रन

    गेंदबाज
    कैमरन ग्रीन- 1 ओवर में 13 रन

  • 7 ओवर में भारत का स्कोर 56/2

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    वाइड गेंद
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- 4 रन
    पांचवीं गेंद- 1 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    केएल राहुल- 17 गेंद में 25 रन
    सूर्यकुमार यादव- 9 गेंद में 16 रन

    गेंदबाज
    एडम ज़म्पा- 2 ओवर में 15 रन

  • 6 ओवर में भारत का स्कोर 46/2

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 0 रन
    तीसरी गेंद- 4 रन
    चौथी गेंद- 0 रन
    पांचवीं गेंद- 6 रन
    छठी गेंद- 0 रन

    बल्लेबाज
    केएल राहुल- 14 गेंद में 22 रन
    सूर्यकुमार यादव- 6 गेंद में 10 रन

    गेंदबाज
    पैट कमिंस- 2 ओवर में 21 रन

  • 5 ओवर में भारत का स्कोर 35/2

    पहली गेंद- 0 रन
    वाइड गेंद
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 2 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवीं गेंद- दूसरा विकेट (विराट कोहली 7 गेंद में 2 रन बनाकर आउट)
    छठी गेंद- 0 रन

    बल्लेबाज
    केएल राहुल- 13 गेंद में 21 रन
    सूर्यकुमार यादव

    गेंदबाज
    नाथन एलिस- 1 ओवर में 5 रन, 1 विकेट

  • भारत को ऑस्ट्रेलिया ने दिया दूसरा झटका, विराट कोहली 7 गेंद में 2 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

  • 4 ओवर में भारत का स्कोर 30/1

    पहली गेंद- 0 रन
    दूसरी गेंद- 0 रन
    तीसरी गेंद- 0 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवीं गेंद- 0 रन
    छठी गेंद- 4 रन

    बल्लेबाज
    केएल राहुल- 11 गेंद में 18 रन
    विराट कोहली- 4 गेंद में 1 रन

    गेंदबाज
    एडम ज़म्पा- 1 ओवर में 5 रन

  • 3 ओवर में भारत का स्कोर 25/1

    पहली गेंद- 6 रन
    दूसरी गेंद- 0 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- पहला विकेट (रोहित शर्मा 9 गेंद में 11 रन बनाकर आउट)
    पांचवीं गेंद- 4 रन
    छठी गेंद- 0 रन

    बल्लेबाज
    केएल राहुल- 9 गेंद में 14 रन
    विराट कोहली

    गेंदबाज
    जोश हेज़लवुड- 2 ओवर में 15 रन, 1 विकेट

  • भारत को ऑस्ट्रेलिया ने दिया पहला झटका, रोहित शर्मा 9 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

  • 2 ओवर में भारत का स्कोर 14/0

    पहली गेंद- 0 रन
    दूसरी गेंद- 0 रन
    तीसरी गेंद- 0 रन
    चौथी गेंद- 6 रन
    पांचवीं गेंद- 0 रन
    छठी गेंद- 4 रन

    बल्लेबाज
    केएल राहुल- 4 गेंद में 3 रन
    रोहित शर्मा- 8 गेंद में 11 रन

    गेंदबाज
    पैट कमिंस- 1 ओवर में 10 रन

  • 1 ओवर में भारत का स्कोर 4/0

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 0 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- 0 रन
    पांचवीं गेंद- 2 रन
    छठी गेंद- 0 रन

    बल्लेबाज
    केएल राहुल- 4 गेंद में 3 रन
    रोहित शर्मा- 2 गेंद में 1 रन

    गेंदबाज
    जोश हेज़लवुड- 1 ओवर में 4 रन

  • पिच रिपोर्ट
    आकाश चोपड़ा ने बताया कि यह एक अच्छी बल्लेबाजी सतह है. ढेर सारे रन की उम्मीद हैय भारत के 180-190 तक पहुंचने की उम्मीद है, और ओस के नीचे आने के साथ ही इसका पीछा किया जा सकता है. विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल इस खेल के लिए मेरी पसंद हैं. यहां स्पिन का बहुत कम प्रभाव पड़ेगा.

  • मैदान पर उतरेंगे ये 11 खिलाड़ी.. 

  • ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन)
    एरोन फिंच (c), कैमरन ग्रीन, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (w), पैट कमिंस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

    Australia (Playing XI)
    Aaron Finch(c), Cameron Green, Steven Smith, Glenn Maxwell, Josh Inglis, Tim David, Matthew Wade(w), Pat Cummins, Nathan Ellis, Adam Zampa, Josh Hazlewood

  • भारत (प्लेइंग इलेवन)
    रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (w), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल

    India (Playing XI)
    Rohit Sharma(c), KL Rahul, Virat Kohli, Suryakumar Yadav, Hardik Pandya, Dinesh Karthik (w), Axar Patel, Bhuvneshwar Kumar, Harshal Patel, Umesh Yadav, Yuzvendra Chahal

  • टॉस के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि यह खुद को परखने का मौका है. हर खेल सीखने के लिए एक बड़ा खेल है. हमें पिछले छह-आठ महीनों में काफी कुछ सीखने को मिला है कि कैसे मैच जीते जाएं. यह श्रृंखला हमारे लिए खुद को अभिव्यक्त करने के लिए अलग नहीं होगी. एशिया कप में जो हुआ उसे देखते हुए हमें यह सोचने का मौका मिला कि हम कहां गलत हुए. बुमराह नहीं खेल रहे हैं.

  • टॉस जीतने के बाद एरोन फिंच ने कहा कि हमारे पास पहले एक बॉल होगा. यह विश्व कप की तैयारी के बारे में है, और हमारे लड़कों के बारे में कुछ जानकारी प्राप्त करने के बारे में है. सच में उत्साहित हूं, परीक्षा होने की उम्मीद है, उम्मीद है कि कुछ ओस गिरेगी. पिच सख्त और सपाट दिखती है. हमारे पास पहले XI से एक बदलाव है.

  • ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया है.

  • इस मैदान पर जब आखिरी ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ मैच खेला था वो 2016 का मैच था जिसमें भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी.

  • मोहाली में जमकर बरसेगी ओस
    मैच में ओस एक बड़ा फैक्टर बन सकता है. इसे देखते हुए जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी करती हुई देखी जा सकती है.

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच पंजाब के आईएस बिंद्रा मोहाली स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां पर भारतीय टीम मिडिल ऑर्डर से जुड़ी समस्या को सुलझाने का प्रयास करती नजर आएगी.

  • ऑस्ट्रेलिया की संभावित 11
    एरोन फिंच, मैथ्यू वेड, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, एश्टन एगर, पैट कमिंस, डेनियल सैम्स, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

  • क्या होगी ऑस्ट्रेलियाई टीम की रणनीति?
    स्ट्राइक-रेट को लेकर सवाल होगा कि जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी क्रम में छेड़छाड़ करने की संभावनाएं हैं. भारत में दाएं हाथ के बल्लेबाजों की भरमार को तोड़ने पर ऑस्ट्रेलिया अपनी प्लानिंग कर सकता है.

  • भारत की संभावित 11
    केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन/युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह

  • क्या होगी भारतीय टीम की रणनीति?
    मध्य क्रम में एक बाएं हाथ के बल्लेबाज की मौजूदगी एक ऐसी चीज है जिसे लेकर भारत काफी उत्सुक रहा है. पंत को इस स्थान पर इस्तेमाल करना इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि रविंद्र जडेजा के चोटिल होने पर इसे लेकर असमंजस है. कार्तिक को लेकर भी सभी की निगाहें टिकी होंगी. क्या अक्षर पटेल के आने से समीकरण एक बार फिर बदल जाते हैं? क्या भारत को पटेल की बल्लेबाजी क्षमताओं पर उतना ही भरोसा होगा जितना जडेजा पर था? ऐसे कई सारे सवालों के साथ ये भी उलझन है कि ऑस्ट्रेलिया के हाथ के बल्लेबाजों के सामने युजवेंद्र चहल, आर अश्विन की क्या भूमिका होगी?

  • वहीं मैच से पहले केएल राहुल ने बताया कि कोई भी एकदम सही नहीं होता. ड्रेसिंग रूम में कोई भी परफेक्ट नहीं होता, हर व्यक्ति किसी न किसी दिशा में कार्य कर रहा है, प्रत्येक की एक निश्चित भूमिका है. जाहिर है, स्ट्राइक रेट को समग्र आधार पर लिया जाता है. आप कभी नहीं देखेंगे कि वह बल्लेबाज कब एक निश्चित स्ट्राइक-रेट पर खेला है, क्या उसके लिए 200-स्ट्राइक रेट पर खेलना महत्वपूर्ण था, या फिर टीम 100-120 स्ट्राइक रेट से खेलकर जीत सकती थी या नहीं.

  • मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने कहा कि 'स्टीव के पास जो गुण हैं, हम उन्हें जानते हैं. वह उन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने कभी भी खेल के सभी प्रारूपों में खेल खेला है. इसलिए हम जानते हैं कि उसके पास क्या कौशल है और खेल की समझ है और उसके पास जो सामरिक कौशल है. इसलिए हम वास्तव में आश्वस्त हैं कि टीम के ढांचे के भीतर उसे जो भी भूमिका निभानी है, वह बहुत अच्छी तरह से कर सकता है.'

  • ऑस्ट्रेलिया टीम
    एरोन फिंच (c), मैथ्यू वेड (w), स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, एश्टन एगर, पैट कमिंस, सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, डेनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, जोश इंगलिस, नाथन एलिसो

    Australia Squad
    Aaron Finch(c), Matthew Wade(w), Steven Smith, Glenn Maxwell, Tim David, Cameron Green, Ashton Agar, Pat Cummins, Sean Abbott, Adam Zampa, Josh Hazlewood, Daniel Sams, Kane Richardson, Josh Inglis, Nathan Ellis

  • भारतीय टीम
    रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (w), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, दीपक चाहर, दीपक हुड्डा, उमेश यादव

    India Squad
    Rohit Sharma(c), KL Rahul, Virat Kohli, Suryakumar Yadav, Rishabh Pant(w), Hardik Pandya, Axar Patel, Bhuvneshwar Kumar, Harshal Patel, Yuzvendra Chahal, Jasprit Bumrah, Dinesh Karthik, Ravichandran Ashwin, Deepak Chahar, Deepak Hooda, Umesh Yadav

  • टिम डेविड हो सकते हैं एक्स-फैक्टर
    डेविड मंगलवार से भारत के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की आगामी श्रृंखला के दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा बनने से पहले टिम डेविड सिंगापुर के लिए भी खेल चुके हैं.

  • जयवर्धने का मानना है कि बड़े हिटर बल्लेबाज टिम डेविड ऑस्ट्रेलिया के लिए एक्स-फैक्टर हो सकते हैं, जिन्हें जरूरत पड़ने पर नंबर 6 बल्लेबाज के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.

  • जयवर्धने ने बताया, कौन बनेगा खतरा
    श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने मैच के बारे में भविष्यवाणी करते हुए भारत के खिलाफ सबसे बड़े खतरे के बारे में बताया है.

  • आखिरी 5 मैचों की बात करें तो 2 में भारत ने तो वहीं पर 3 बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है.

  • जिस मैदान पर आज मुकाबला होना है, मोहाली के इस मैदान पर अब तक सिर्फ एक बार ही भिड़ंत हुई है जिसमें भारतीय टीम ने जीत हासिल की है.

  • अब तक भारत में 7 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 4 बार भारतीय टीम ने जीत हासिल की है तो वहीं पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3 बार जीत हासिल की है.

  • भारत-ऑस्ट्रेलिया में कौन कितनी बार जीता?
    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 23 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से 13 बार भारत ने तो वहीं पर 9 बार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत हासिल की है.

  • जानें कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड
    भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी बार दिसंबर 2020 में भिड़ंत हुई थी, जिसमें भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर 2-1 से मात दी थी.

  • पिछले कुछ मैच का हिसाब-किताब
    भारतीय टीम ने अपनी आखिरी द्विपक्षीय सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलकर 4-1 से जीत हासिल की थी तो वहीं पर ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को उसके घर में 2-1 से हराया था. ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी टी20 मैच में 4 विकेट से जीत हासिल की थी.

  • हर्षल और बुमराह की गैरमौजूदगी में भुवनेश्वर पर ही टीम के गेंदबाजी अटैक की जिम्मेदारी थी, लेकिन इन दोनों के लौटने से भारतीय टीम की कमजोर गेंदबाजी बेहद खतरनाक बन गई है.

  • गेंदबाजी में टीम इंडिया का हाल
    गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल को अपनी खोई हुई लय हासिल करने का मौका दिया जा सकता है. हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह का पेस अटैक एक बार फिर से अपनी बादशाहत साबित करने के लिये उतरेगा.

  • दिनेश कार्तिक को मिलेगा मौका?
    टीम मैनेजमेंट पंत से पहले कार्तिक को सिर्फ इस वजह से मौका दे सकता है, क्योंकि एशिया कप में उन्हें अपने जौहर दिखाने का मौका नहीं मिला था. ऐसे में विश्वकप से पहले टीम उनकी फॉर्म और लय को भी परखना चाहेगी.

  • एशिया कप में भारतीय टीम के मिडल ऑर्डर ने निराश किया था, इसे सुधारने का जिम्मा दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को दिया जा सकता है. 

  • सभी बैटर्स अच्छी लय में दिख रहे हैं, वहीं केएल राहुल अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी मैच में मिली लय को बरकरार रखना चाहेंगे.

  • आज के मैच में टीम में किसे मौके मिलेगा? भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर की बात करें तो केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव का खेलना लगभग तय माना जा सकता है.

  • अगले महीने टी20 विश्वकप की शुरुआत होगी, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज में आज पहला मुकाबला होना है, मोहाली के मैदान पर खेले जाने वाले मैच के साथ होगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link